रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ
इंदौर से चलकर थान्दला की ओर आ रही भाबर बस पर लूट की नीयत से लुटेरो ने किया पथराव
इन्दौर से चलकर थांदला की तरफ आ रही निजी भाभर बस को भेसौला चौपाटी के आस पास तीन बाईक सवार ने भाभर बस को लुटने की नियत से पत्थराव किया !चलती बस पर पथराव किया गया ड्राइवर के पास की खिडकी का कांच तोडते हुये पत्थर अंदर आ गया !
पत्थर की बरसात देख सब हक्के बक्के रहे गये गनिमत तो यह रही की किसी भी यात्री को कोई चोट नही लगी लुटेरे मौके पर मोटर साइकिल छोड रफ्फु चक्कर हो गये । अगर पत्थर ड्राइवर को लग जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था !