• Sat. Aug 30th, 2025

★ रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में लिया ये ज्ञान… ।

ByTcs24 News

Aug 10, 2024
★ रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में लिया ये ज्ञान… ।इंदौर पुलिस के साइबर पाठशाला कार्यक्रम के दौरान रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा और संरक्षा पर बहुमूल्य ज्ञान प्राप्त किया।

गुलशन परुथी – ग्वालियर

सतर्क और जागरूक रहकर ही निकल सकता है साइबर फ्रॉड का समाधान।

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 05.08.24 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने पुलिस टीम के साथ रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट इंदौर के स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर, उनको साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।

Advertisements

सायबर अवेयरनेस के तहत सॉफ्टवेयर कंपनी रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट इंदौर के के लिए आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने, 263 वीं कार्यशाला मे कॉलेज के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में करीब 400 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, एनआरसीपी पोर्टल, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के बारें में व्यवहारिक ज्ञान दिया।

उन्होंने सभी से कहा कि वर्तमान में लगभग अधिकतर कार्य, शॉपिंग, पढ़ाई , बैंकिंग सभी ऑनलाइन हो गया है, इसी का दुरुपयोग कर साइबर क्रिमिनल्स लोगों को बिभिन्न तरीको से अपने जाल में फंसा उनके साथ फ्रॉड करते है। सतर्कता और जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने सभी स्टूडेंट्स से कहा कि, आप तो फाइनेंसियल सेक्टर में ही कार्य करेंगे तो आपका जागरूक और सतर्क रहना और ज्यादा जरूरी है, तभी आप स्वयं व दूसरों को भी इन खतरों से बचा पांएगे। अतः साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ सोशल मीडिया और ऑनलाइन फाइनेंशियल काम करें तथा अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें। इस अवसर पर कॉलेज के स्टूडेंट्स सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा संबंधी बारिकियों को जाना और इंदौर पुलिस की इस मुहिम की सराहना करी।

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकता है।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer