• Sat. Aug 30th, 2025

होम लोन नहीं चुकाने वाले लोगों की संपत्ति पर बैंकों को दिया जाए कब्जा-कलेक्टर

ByTcs24News

Feb 8, 2024
होम लोन नहीं चुकाने वाले लोगों की संपत्ति पर बैंकों को दिया जाए कब्जा-कलेक्टर

ग्वालियर पवन परुथी सरफेसी एक्ट के तहत लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक, डीआइजी एवं एसएसपी की मौजूदगी में हुई बैठक

ग्वालियर 08 फरवरी 2024/सरफेसी एक्ट के तहत जिन लोगों ने मकान बनाने के लिए बैंकों से कर्ज लिया है, उनके मकानों और अन्य संपत्तियों पर संबंधित बैंक को कब्जा दिया जाएगा। यह कार्रवाई उन मामलों में की जाएगी जिनमें कलेक्टर कोर्ट ने सरफेसी एक्ट के तहत बैंक के पक्ष में फैसला सुनाया है। माननीय उच्च न्यायालय ने भी इस अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विशेष गंभीरता दिखाई है। इसके परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने बैठक लेकर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं तहसीलदारों को इस कार्यवाही को अभियान के रूप में मूर्त रूप देने के निर्देश दिये। गुरुवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक सुश्री कृष्णावेणी देशावतु एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल की उपस्थिति में जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई.

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार सरफेसी एक्ट के तहत लिये गये निर्णयों को पुलिस के सहयोग से क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा होम लोन न चुकाने पर सरफेसी एक्ट के तहत दायर मामलों में, जहां निर्णय बैंकों के पक्ष में हुआ है, बैंकों को बंधक में उल्लिखित संपत्ति पर तुरंत कब्जा दिलाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि पिछले माह के दौरान सरफेसी एक्ट के तहत करीब एक दर्जन मामलों में बैंकों को उनकी संपत्ति पर कब्जा दिलाया गया है. यह कार्रवाई लगातार जारी है.

Advertisements

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने आश्वासन दिया कि सरफेसी एक्ट लागू करने में पुलिस की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार से समन्वय बनाकर सरफेसी एक्ट का पालन कराने में सहयोग करने के निर्देश दिये।

गुरूवार को यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र वर्धमान एवं श्री रेनवाल तथा एसडीएम ग्वालियर शहर श्री अतुल सिंह, एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान एवं एसडीएम लश्कर श्री नरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे। जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक. एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer