• Sat. Aug 30th, 2025

हिंदू-मुस्लिम युवकों ने सूझबूझ से जान की बाजी लगाकर करंट से बचाई जान

ByTcs24 News

Jul 12, 2024
हिंदू-मुस्लिम युवकों ने सूझबूझ से जान की बाजी लगाकर करंट से बचाई जानहिंदू-मुस्लिम युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तथा त्वरित सोच का प्रयोग करते हुए एक युवक को बिजली के झटके से बहादुरी से बचाया।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

Advertisements

ऊर्जामंत्री, एमडी और कलेक्टर ने की युवाओं की सूझबूझ की तारीफ। पूरी दुनिया ऐसी नहीं है जो नफरत और टकराव को बढ़ावा देती हो। लोगों के दिलों में आज भी इंसानियत व हमदर्दी जिंदा है. एक-दूसरे की मदद करने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देने को तैयार हैं। ऐसे ही दिल को सुकून पहुंचा देने वाली खबर सोनकच्छ से मिली है। हिंदू-मुस्लिम युवकों ने सूझबूझ से जान की बाजी लगाकर एक युवक की करंट से जान बचाई। मामला पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत सोनकच्छ कस्बे में रेशम केंद्र की है। जहां बारबेड फैंसिंग में फैले लीकेज करंट से सोनकच्छ निवासी सत्यम पिता अशोक को भयानक करंट लगा और वे चिपक गए। इसी दौरान मौके से गुजर रहे मुस्लिम नौजवान फरहान पठान और हिन्दू भाई केतन राठौर ने सूझबूझ और साहस का परिचय दिया और खुद को करंट से बचाते हुए आईसोलेट तरीके से सत्यम को कुछ सेकंड में ही फैंसिंग में फैले करंट से दूर कर दिया। इसके बाद प्राथमिक उपचार कर उसकी जान बचाई। इस तरह दो युवाओं द्वारा जोखिम उठाकर तत्परता से की गई मेहनत से तीसरे युवा की जान बच गई। साहसी युवा फरहान और केतन की प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अमित तोमर, देवास के कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने तारीफ की है। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने सोमवार को समय सीमा बैठक के दौरान दोनों ही साहसी नौजवानों फरहान पठान और केतन राठौर को कलेक्टर दफ्तर पर ससम्मान बुलाया और सम्मान से नवाज़ा। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विद्युत वितरण कंपनी के देवास अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि यदि कुछ सेकंड दोनों ही युवा तत्परता नहीं दिखाते और सत्यम को करंट से अलग नहीं करते तो उसकी जान जा सकती थी। डॉ. शर्मा ने बताया कि मौके पर पंद्रह लोग इकट्ठा थे, लेकिन सिर्फ दो युवा फरिश्ते बनकर आये और फैले करंट के बीच पहुंचे और पांच सेकंड में पीड़ित को अलग कर उसकी जान की हिफाज़त की।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer