• Sat. Aug 30th, 2025

सिरोल पुलिस ने वृद्धा के साथ डकैती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा हुआ माल जब्त कर लिया है

ByTcs24News

Feb 8, 2024
सिरोल पुलिस ने वृद्धा के साथ डकैती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा हुआ माल जब्त कर लिया है

पकड़े गए आरोपियों के पास से ग्वालियर पवन परूथी की सोने की चेन और एक स्कूटर लूटा गया था। आरोपी के खिलाफ मुरैना और ग्वालियर जिले में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

08.02.2024. दिनांक 05.02.2024 को सिरोल थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल, भा.पु.से. द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी एवं प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना, भा.पु.से. द्वारा अपराध क्रमांक 32/24 धारा 392,342,506 आईपीसी 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के आरोपियों की तलाश की गई। शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सिरोल पुलिस को निर्देशित किया गया। एक टीम गठित करने का निर्देश दिया गया.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी यूनिवर्सिटी सुश्री हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया द्वारा उक्त लूट के मामले में आरोपियों की तलाश हेतु थाने की एक टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने आरोपियों के छिपने के ठिकानों पर छापेमारी की. सिरोल थाने की टीम द्वारा घटनास्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई, जिसमें एक काले रंग की संदिग्ध स्कूटर क्रमांक एमपी07-एसबी-7617 नजर आई। जब मालिक के पते की जानकारी प्राप्त की गई और सत्यापन किया गया, तो उक्त स्कूटर का मालिक घर पर नहीं मिला, जिसके बाद स्कूटर के मालिक/संदिग्ध व्यक्ति का पता लगाने के लिए मुखबिरों की भर्ती की गई। जांच के दौरान एवं तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि स्कूटर सवार व्यक्ति स्कूटर लेकर मुरैना से झाँसी की ओर चला है, जिसके सिरौल हाइवे पर होटल डाउन के पास पहुंचने की सम्भावना है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को सिरौल हाईवे होटल डाउन के पास भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति हाईवे के किनारे स्कूटर पर बैठा मिला, जिसने पुलिस को देखते ही स्कूटर लेकर भागने की कोशिश की। मौके से भाग रहे स्कूटर सवार संदिग्ध को पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया। उसका नाम व पता पूछने पर उसने स्वयं को गणेशपुरा थाना कोतवाली जिला मुरैना हाल मीरा नगर थाना मुरार ग्वालियर का होना बताया। गिरफ्तार संदिग्ध से जब थाना क्षेत्र में हुई लूट के संबंध में पूछताछ की गई तो पहले तो उसने पुलिस टीम को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन गहराई से पूछताछ करने पर उसने लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. आरोपी से घटना में लूटी गई सोने की चेन व अंगूठी के संबंध में पूछताछ की गई। सोने की चेन उसने खुद गले में पहनी हुई थी। सिरोल थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई सोने की चेन एवं स्कूटर क्रमांक एमपी07-एसबी-7617 विधिवत जप्त किया गया। लूटे गए अन्य सामान मशरूका के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुरैना जिले के सिटी कोतवाली और बामौर थाने में लूट, हत्या के प्रयास और मारपीट के पांच मामले दर्ज हैं। ग्वालियर जिले के अन्य आपराधिक मामलों के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

Advertisements

ज्ञात हो कि दिनांक 05.02.2024 को उक्त आरोपी ने फरियादी मदन मोहन कटारे की माता श्रीमती मुन्नी देवी को डरा-धमका कर उनके गले से सोने की चेन एवं सोने की अंगूठी जबरदस्ती उतार ली थी। जिस पर से उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना सिरोल में अपराध क्रमांक 32/24 धारा 392,342,506 आईपीसी 11,13 एमपीडीपीके एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मशरूका:- एक सोने की अंगूठी एवं एक स्कूटर, कुल मशरूका कीमत 1 लाख रूपये।

सराहनीय भूमिका:- उपरोक्त कार्यवाही में निरी. आलोक सिंह भदौरिया थाना प्रभारी सिरोल, उनि उपेन्द्र सिंह, प्रआर रूपा सिंह, नरेश शर्मा, सोनवीर, असीमकृष्ण, आर, धर्मेन्द्र, भरत, महेश, बलराम, अनुवेन्द्र, दिनेश, राकेश, मातादीन, अरविंद, दिलीप एवं साइबर से आर. कक्ष। जैनेंद्र गुर्जर, शिव कुमार, सोनू की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer