• Sat. Aug 30th, 2025

साई बाबा के दरबार में लगा भक्तो का तांता हजारों श्रद्धालुओं ने सांई भण्डारे में साई की प्रसादी ग्राहण की।

ByTcs24News

Jun 2, 2024
साई बाबा के दरबार में लगा भक्तो का तांता हजारों श्रद्धालुओं ने सांई भण्डारे में साई की प्रसादी ग्राहण की।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ | मेघनगर | शहर के प्रसिद्ध साई मन्दिर पर 24 वे स्थापना दिवस के अवसर पर साईं मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । मेघनगर शहर के प्रसिद्ध मन्दिर पर साईं बाबा का जलाभिषेक एवं दुधाभिषेक किया गया उसके प्रस्चात बाबा का श्रृंगार किया गया। मंदिर प्रांगण परिसर को विधुत सज्जा एवं दुधीया रोशनी से सजाया गया।

विद्वान पण्डितो की उपस्थिति में हवन-पूजन हुआ ।

साई मन्दिर के पुजारी एवं यज्ञ के मुख्य यजमान द्वारा हवन की पूर्णाहुति दि गई उसके प्रस्चात दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर साईं बाबा की महा आरती की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सांई भक्त मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहे। आरती के बाद सांई बाबा की प्रिय खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया दोपहर साढ़े 12 बजे सांई भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का महा आयोजन हुआ जो देर रात्रि तक निर्बाेध रूप से चलता रहा, भीषण गर्मी होने के बावजूद सांई प्रसादी प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाने एवं वितरण में मदद करने वाले युवा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा गया साथ ही मन्दिर समिती के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया !

लोकप्रिय समाज सेवी सुरेश चंद्र जैन (पप्पू भय्या) ने भी आरती का लाभ लिया साई मन्दिर के भव्य आयोजन में मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुकेश सोनी ने भी शिरकत कर सेवा दी। देर रात्रि तक 8 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने का पुण्य प्राप्त किया ।

साई बाबा की संध्या आरती के पश्चात भंडारे को विराम दिया। आयोजन में अति प्राचिन मेघेश्वर महादेव (शंकर मंदिर ) के पूजारी ब्रदीदास महाराज, सांई मंदिर समिति से जुडे धमेन्द्र पाटीदार, सुनील संघवी, अमित द्विवेदी, महेश प्रजापत, कनु काका पटेल, आलोक पांडे,पवन सोंलकी, विकास बाफना, राजु प्रजापत, लाखन देवाणा, ओपी यादव, पूजारी प्रकाश दुबे, सेतान प्रजापत, सचिन प्रजापत, प्यारे लाल, आदी बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे साथ ही इस आयोजन में साईं महिला मंडल के सभी सदस्यगण की सक्रिय भूमिका रही ।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer