रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ | मेघनगर | शहर के प्रसिद्ध साई मन्दिर पर 24 वे स्थापना दिवस के अवसर पर साईं मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । मेघनगर शहर के प्रसिद्ध मन्दिर पर साईं बाबा का जलाभिषेक एवं दुधाभिषेक किया गया उसके प्रस्चात बाबा का श्रृंगार किया गया। मंदिर प्रांगण परिसर को विधुत सज्जा एवं दुधीया रोशनी से सजाया गया।
विद्वान पण्डितो की उपस्थिति में हवन-पूजन हुआ ।
साई मन्दिर के पुजारी एवं यज्ञ के मुख्य यजमान द्वारा हवन की पूर्णाहुति दि गई उसके प्रस्चात दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर साईं बाबा की महा आरती की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सांई भक्त मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहे। आरती के बाद सांई बाबा की प्रिय खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया दोपहर साढ़े 12 बजे सांई भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का महा आयोजन हुआ जो देर रात्रि तक निर्बाेध रूप से चलता रहा, भीषण गर्मी होने के बावजूद सांई प्रसादी प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाने एवं वितरण में मदद करने वाले युवा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा गया साथ ही मन्दिर समिती के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया !


