• Sat. Aug 30th, 2025

साई बाबा का 26 वाँ स्थापना दिवस पर विशाल भण्डारा।

ByTcs24News

Jun 1, 2024
साई बाबा का 26 वाँ स्थापना दिवस पर विशाल भण्डारा।

दिनभर चले आयोजन पूर्व संध्या पर हुआ सुंदरकांड।

ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ | थांदला श्रद्धा और सबुरी के उपदेशक परम कृपालु साईं बाबा के थांदला कुशलगढ़ मार्ग स्थित भव्य मंदिर पर बड़ी ही धूम धाम से बाबा का 26 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।

जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष महेश गढ़वाल, ललित शर्मा, विपिन नागर, कमलेश लोढ़ा, पवन नाहर ने बताया कि प्रतिवर्ष 31 मई को शिर्डी के साईं बाबा का थांदला स्थित श्रद्धा व सबुरी के धाम साई मंदिर पर 26 वाँ स्थापना दिवस पर पूरे मंदिर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया। साई भक्तों द्वारा पूर्व संध्या पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन स्थानीय युवा रामायण मण्डल द्वारा किया गया। स्थापना दिवस पर प्रातःकाल बाबा का महाभिषेक एवं अनुष्ठान कर बाबा का गुलाब के फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। दिन भर नगर व ग्रामीणांचल के साई भक्तों के आने का सिलसिला चलता रहा सायंकाल बाबा की महाआरती उतार कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें अनुमानित 8 हजार से ज्यादा साईं भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

इस अनुष्ठान में पण्डित कैलाश आचार्य, साई सेवा समिति के संरक्षक ललित शर्मा, विश्वास सोनी, अध्यक्ष महेश गढ़वाल, सचिव भगवानलाल शर्मा, उपाध्यक्ष द्वय जितेंद्र चौरड़िया, जगदीप आचार्य, सह सचिव अमृतलाल चौहान, कोषाध्यक्ष विपिन नागर कार्यकारिणी सदस्य राजेश काऊ जैन, भगवानलाल शर्मा, पवन नाहर, समकित तलेरा, श्रीमंत अरोड़ा, डॉ मनीष दुबे, जयेंद्र आचार्य, कमलेश लोढ़ा, अक्षय भट्ट, प्रकाश धानक, लाला सोनी, अश्विन वसावा, प्रेमसिंह हिहोर, अरविंद जाटव, बाबू भाई सेवादार, दिनेश चतुर्वेदी, प्रवीण पालरेचा, कमलेश कुवाड़, संजय व्होरा, सन्दीप अरोड़ा, मयूर पंचाल, सुभाष डामर, अरुण राठौड़, देवेंद्र राठौड़ नगर परिषद अध्यक्ष सुनील पणदा, पार्षद राजु धानक, बाबूलाल प्रजापत, मोहन डिंडोर, बाबूलाल प्रजापत, माया भटेवरा, आदि अनेक साईं भक्तों ने आयोजन को सफल बनाने व भंडारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer