• Sat. Aug 30th, 2025

समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसे बहुत कम संगठन हैं जिन्होंने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे किए हों, महामहिम निवर्तमान राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद।

ByTcs24 News

Jul 11, 2024
समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसे बहुत कम संगठन हैं जिन्होंने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे किए हों, महामहिम निवर्तमान राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद।श्री रामनाथ कोविंद ने 50 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाने वाले दुर्लभ समाज सेवी संगठनों को सम्मानित किया तथा उनके समर्पण और प्रभाव को रेखांकित किया।

महेश ढौंडियाल – नई दिल्ली

Advertisements

महावीर इंटरनेशनल की स्वर्ण जयंती के शुभारंभ पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह 7 जुलाई को मानेकशॉ सेंटर में आयोजित किया गया। महावीर इंटरनेशनल के मीडिया एवं प्रचार निदेशक वीर समदरिया फतेह चंद ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम निवर्तमान राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि जो संगठन सेवा की भावना से आगे बढ़ते हैं, उन पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक परिस्थितियों का प्रभाव नहीं पड़ता, ऐसे संगठनों का एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा, समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देना होता है। महावीर इंटरनेशनल की पचास वर्षों की यह यात्रा अपने आप में एक अनूठी उपलब्धि है, उन्होंने संगठन के सभी नायकों को बधाई दी। संगठन की सेवा गतिविधियों एवं संगठनात्मक ढांचे से प्रभावित होकर उन्होंने संगठन में शामिल होने का प्रस्ताव रखा – अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन ने श्री कोविंद जी को संगठन का लैपल पिन लगाकर सदस्यता प्रदान की। समारोह के विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासंघ के अध्यक्ष एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य डॉ. अशोक अग्रवाल तथा आईसीएमआर के महानिदेशक (सेवानिवृत्त) डॉ. बलराम भार्गव थे। दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना के पश्चात केक, महावीर इंटरनेशनल वर्चुअल सेंटर-मिसरी एवं स्वर्ण जयंती “लोगो” भेंट कर स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन ने कार्यक्रम की थीम एवं विजन साझा किया। महामहिम निवर्तमान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की गरिमामय उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक अग्रवाल एवं डॉ. बलराम भार्गव ने संस्था द्वारा प्रकाशित एवं वीर सपन कुमार वर्धन द्वारा लिखित पुस्तक “द एसेंस विदिन डिकोडिंग द परपज ऑफ एक्सिस्टेंस” का विमोचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जयपुर फुट (बीएमवीएसएस), श्रीमती अनिला कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, जयपुर, श्री आमोद कुमार कंठ, संस्थापक महासचिव “प्रयास जेएसी सोसायटी” तथा श्री देवेन्द्र गुप्ता, संस्थापक लाडली फाउंडेशन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संस्था के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर रणजीत सिंह कुमट, आईएएस (सेवानिवृत्त), वीर शांति लाल कवाड़, वीर विजय सिंह बापना तथा तीसरे सत्र में वीर शांति कुमार जैन, आईपीएस (सेवानिवृत्त) ने मंच की शोभा बढ़ाई। “भारत के सामाजिक क्षेत्र में एनजीओ का भविष्य” विषय पर पैनल चर्चा दो चरणों में आयोजित की गई। इन पैनल चर्चाओं में – भारतीय सीएसआर केंद्र के महानिदेशक श्री राजेश तिवारी, प्रयास जेएसी सोसाइटी के संस्थापक महासचिव श्री आमोद कुमार कंठ, विश्व युवक केंद्र के सीईओ श्री उदय शंकर सिंह, बाल रक्षा भारत के सीईओ श्री सुदर्शन सुचि, हेल्पएज इंडिया की पॉलिसी रिसर्च एंड एडवोकेसी प्रमुख सुश्री अनुपमा दत्ता, क्रेडिबिलिटी अलायंस के ईडी डॉ हरीश वशिष्ट, सागा के सह-संस्थापक और निदेशक सीए अंजनी के शर्मा, वाणी के सीईओ श्री हर्ष जेटली, लाडली फाउंडेशन के संस्थापक श्री देवेंद्र गुप्ता ने भाग लिया। डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के निदेशक और सलाहकार श्री महेंद्र सिंघी कार्यक्रम के गौरव के रूप में उपस्थित थे। दोपहर के भोजन के बाद अंतिम सत्र में संस्था के महावीर इंटरनेशनल डायमंड पैट्रन फेलो और महावीर इंटरनेशनल गोल्ड फेलो सदस्यों को सम्मानित किया गया अंत में अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सुधीर जैन ने आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer