• Sat. Aug 30th, 2025

समाजसेवा से पहचान बनाने वाले हाजी इमामुद्दीन तिगाला का हज से लौटने पर किया इस्तक़बाल।

ByTcs24News

Jul 26, 2024
समाजसेवा से पहचान बनाने वाले हाजी इमामुद्दीन तिगाला का हज से लौटने पर किया इस्तक़बाल।समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध हाजी इमामुद्दीन तिगाला का हज से लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनके योगदान का जश्न मनाया गया।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

Advertisements

गरीब व ज़रूरतमन्द लोगों की मदद कर समाजसेवा से पहचान बनाने वाले समाजसेवी हाजी इमामुद्दीन तिगाला के हजयात्रा से लौटने पर ज़ोरदार इस्तक़बाल किया गया। सभी मेहमानों को लज़ीज़ पकवान की दावत दी गयी। शहर काजी इशरत अली ने खास तौर पर शिरकत कर अपनी दुआओं से नवाज़ा। हज का मुक़द्दस सफर अदा कर वतन लौटने पर हाजी इमामुद्दीन तिगाला का इस्तक़बाल मशहूर शायर शरीफ कैफ, पत्रकार ताहिर कमाल सिद्दीकी, समाजसेवी अफ़ज़ल क़ुरैशी, इसहाक भाई दूध वाले, क़ाज़ी सलीम, असलम भाई, शेख सलीम,नासिर भाई, शकील क़ुरैशी, जावेद मंसूरी, अजीमुद्दीन क़ाज़ी, इक़बाल क़ुरैशी और शहरभर के कई जाने-माने लोगों ने इस्तकबाल किया।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer