• Sat. Aug 30th, 2025

सड़क पर बच्चे हेलमेट चालू रखें or गति कम करें and सुरक्षा पहले

ByTcs24News

Jan 16, 2024
सड़क पर बच्चे हेलमेट चालू रखें or गति कम करें and सुरक्षा पहले

अजमेर,राजस्थान (राजेश वर्मा) जिले झड़वासा कस्बे में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अजमेर के परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झड़वासा के राष्ट्रीय राज मार्ग 48 नसीराबाद में सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता किया परिवहन अधिकारी अनिल शर्मा द्वारा उपस्थित बच्चों सहित सभी को बताया सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण एवम इनको रोकने और कम करने हेतु संपूर्ण जानकारी बताई गईं और बताया की सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट एवम सीट बेल्ट की अनिवार्य उपयोगिता के साथ सड़क यातायात चिन्हों की एवम सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद करने

Advertisements

हेतु सभी बच्चों को जागरूक किया गया स्कूल के समस्त बचो को सड़क सुरक्षा पेंपलेट और ड्राइविंग सुरक्षा बुकलेट भी दी गई।जानकारी देने के पश्चात् बच्चों प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें बच्चों द्वारा सही जवाब देने पर पुरुस्कार भी दिया गया इस मौक़े पर विद्यालय प्रिंसिपल कोशल्या यादव मय समस्त स्टाफ, सरपंच भंवर सिंह गौड, परिवहन विभाग गार्ड शेर मोहमद, धर्मेंद्र रावत एवम अन्य कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer