संदीप शुक्ला | ग्वालियर | भिंड के गोहद जिले में रहने वाला यह अपराधी फिलहाल ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर क्षेत्र में रह रहा था, उसके खिलाफ पड़ाव पुरानी छावनी में हत्या लूट जैसे कई प्रकरण दर्ज हैं। शिंदे की छावनी में 22 मई में बलात्कार की घटना हुई थी, कार्यवाही को संज्ञान में रखते हुए एसपी धर्मवीर सिंह यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल ने थाना इंदरगंज पुलिस की टीम बनाकर दुष्कर्म के आरोपी पकड़ने के निर्देश दिए थे। इंदरगंज सी एस पी अशोक सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधी की तलाश में जुट गई पुलिस को 27 मई को खबर मिली कि वह पनिहार और चिनोर के जंगलों में छुपा है।
तब पुलिस बल के जांबाज ऑफिसर हितेंद्र शर्मा तथा धर्मेंद्र सिकरवार वहां पहुंचे तथा उसे घेराबंटी कर पकड़ने का प्रयास किया। अपराधी ने कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी उसके पश्चात पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी और उसके पैर में गोली लगी , शॉर्ट एनकाउंटर के तहत अपराधी को गिरफ्तार किया गया ,पुलिस को मौके से 315 बोर का कट्टा और कारतूस बरामद हुए ।