• Sat. Aug 30th, 2025

शिवकुंड धाम पहाड़ी पर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत मंत्री सुश्री भूरिया ने किया वृक्षारोपण

ByTcs24 News

Jul 17, 2024
शिवकुंड धाम पहाड़ी पर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत मंत्री सुश्री भूरिया ने किया वृक्षारोपणमंत्री सुश्री भूरिया ने शिवकुंड धाम पहाड़ी पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण किया।

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी झाबुआ

पेटलावद के शिवकुंड धाम में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी ज़िला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल राठौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा शिवकुंड पहुँच कर पूजन किया।

तत्पश्चात् कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के आतिथ्य में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधिगण, आस-पास की पंचायतों से आए सभी सरपंच, खंड स्तर के सभी अधिकारी- कर्मचारी एवं महिलाएं तथा ग्रामीण जनों के द्वारा ढोल ढमाके के साथ वृक्षारोपण संदेश रूपी वृहद स्तर की पर्यावरण रैली निकाली गई।

Advertisements

रैली के समापन स्थल शिवकुंड पहाड़ी पर केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुभागीय अधिकारी राजस्व अनिल राठौर द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण पश्चात्य आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का केबिनेट मंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। केबिनेट मंत्री एवं मंचासीन अतिथियों का बेकलदा ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी ग्रामीण जनो से अपील की गई कि वे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाएं एवं उसकी देखभाल कर परवरिश भी करें।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि शिवकुण्ड धाम एक पवित्र धार्मिक एवं आस्था का स्थल है। अब इसे एक अच्छे स्वरूप में बदलने की ज़रूरत है। शिवकुंड धाम की पहाड़ी पर शासन एवं आस्था रखने वाले सभी करता है। आमजनों की सहभागिता से अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल की जावे ताकि शिकुण्ड धाम स्थल हरे भरे वृक्षों से आच्छादित होकर एक सुंदर रूप में परिवर्तित हो सके। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर शिवकुंड धाम के विकास में आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान में उपस्थित सभी पंचायतों के सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण तथा ग्रामीण जनों से अपील की कि वे अपने गाँव में प्रत्येक परिवार से एक पौधा उनके घर में या खेती किसानी करने वाले कृषक अपने खेत की मेड़ पर अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस अभियान को जन सहभागिता से सफल किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन सीईओ जनपद पंचायत राजेश दीक्षित द्वारा किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रितिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer