• Sat. Aug 30th, 2025

शहर में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया है।

ByTcs24News

May 30, 2024
शहर में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया है।

माधवनगर थाना पुलिस को चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

आरोपियों से माधवनगर नगर क्षेत्र में हुई 07 वारदातों का माल जब्त।

आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, नकदी करीब 06 लाख रुपए जब्त।

गुलशन परुथी | उज्जैन | पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उज्जैन शहर में हुई चोरी की वारदातों के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर माल बरामद करने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) उज्जैन श्री गुरुप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री जयंत सिंह राठौर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर उज्जैन श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधवनगर राकेश भारती की टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दोनों आरोपी अलग-अलग तरीके से घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी जितेश से 03 घटनाओं का माल तथा आरोपी राहुल से 04 घटनाओं का माल जिसकी अनुमानित कीमत 06 लाख रूपये है, जप्त किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण :-

दिनांक 19.05.2024 को फरियादी निवासी दशहरा मैदान, उज्जैन ने थाना माधवनगर पर सूचना दी थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके खाली मकान में खिड़की के रास्ते प्रवेश कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गया है, जिस पर थाना माधवनगर द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 292/2024 धारा 457,380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। घटना के पश्चात थाना प्रभारी माधवनगर की टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को लगातार देखा गया, आस-पास के रहवासियों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा घटना व आरोपियों के संबंध में सूचना देने हेतु मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने घटना स्थल के पास रहने वाले आरोपी जितेश उर्फ ​​जय कहार को गिरफ्तार कर घटना में चोरी किया गया माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, आईफोन मोबाइल और नकदी शामिल है। पूछताछ पर आरोपी ने दो अन्य वारदातें भी करना स्वीकार किया है। आरोपी से दोनों वारदातों में चोरी किया गया माल जब्त किया गया है। आरोपी जयेश आधुनिक भौतिक सुख-सुविधाओं की पूर्ति के लिए चोरी कर अपनी हवस पूरी कर रहा था। आरोपी रिहायशी कॉलोनियों में घूमकर रेकी करता था और जैसे ही उसे कोई घर बंद दिखता तो मौका मिलते ही उसमें घुसकर चोरी कर फरार हो जाता था।

आरोपियों का विवरण एवं घटनाओं का खुलासा :-

1.आरोपी जयेश उर्फ ​​जय पिता गणेश कहार उम्र 23 वर्ष निवासी- मकान नं.- 19 राम कृष्ण कॉलोनी, गली नं.- 05 देवास रोड उज्जैन से जब्त माल ,थाना माधव नगर,अपराध क्रमांक 93/2024, धारा 457,380 आईपीसी, 02 चांदी के गिलास अनुमानित कीमत 12,000/- रूपये, अपराध क्रमांक 128/2024 धारा 457,380 आईपीसी, 01 सोने का हार, 02 जोड़ी चांदी की पायल, 01 आईफोन मोबाइल, नगद 50,000/- रूपये अनुमानित कुल कीमत 12,000/- रूपये 2,15,000/-अपराध क्रमांक 292/2024 धारा 457,380 आईपीसी, 01 सोने की चेन, 05 सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, नकद 41 हजार रुपए। अनुमानित कीमत करीब 2,50,000/- रुपए।

इसी क्रम में टीम ने एक अन्य आरोपी राहुल सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने 01 मोटरसाइकिल चोरी करने तथा उज्जैन शहर में 03 चोरियां करना स्वीकार किया है। आरोपी से चोरी का माल, सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी जब्त की गई है। आरोपी राहुल कार्तिक मेला ग्राउंड में रहता है, शहर में घूम-घूमकर माला, अंगूठी आदि बेचता है, इस दौरान वह रेकी कर सूने मकानों की पहचान करता है तथा चोरी करता है।

आरोपियों का विवरण एवं घटनाओं का खुलासा :-

राहुल उर्फ ​​पप्पड़ पिता शेरसिंह सिसोदिया उम्र 20 वर्ष निवासी- ग्राम पारदीखेड़ा वर्तमान कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन, थाना माधव नगर, प्रकरण क्रमांक 359/2023 धारा 457,380 आईपीसी, नकद 2,000/- रूपये, प्रकरण क्रमांक 365/2023 धारा 457,380 आईपीसी, प्रकरण क्रमांक 388/2023 धारा 457,380 आईपीसी जप्त माल, नकद 3,000/- रूपये, 01 जोड़ी सोने की बाली, 01 सोने का पेंडेंट, 02 जोड़ी चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, 20 चांदी के सिक्के अनुमानित कीमत 60,000/- रूपये, प्रकरण क्रमांक 234/2024 धारा 379 आईपीसी हीरो होंडा मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक- एमपी-39-एमएम-7385, आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड- जिला इंदौर थाना तेजाजीनगर, अपराध क्रमांक 488/2022 धारा 457,380 आईपीसी।

विशेष भूमिका- उपनिरीक्षक पवन वास्कले, उपनिरीक्षक संतोष राव, आरक्षक अमरनाथ, संजय।

सराहनीय कार्य निरीक्षक राकेश भारती, उपनिरीक्षक पवन वास्कले, शशिकांत गौतम, अंकित बनोदा, उपनिरीक्षक संतोष राव, गौरीशंकर काकोडिया, आरक्षक अमरनाथ, संजय, राहुल राव, आकाश, अविनाश और सुभाष आरक्षक चालक अरुण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer