• Sat. Aug 30th, 2025

लोहारपट्टी में हाजियों का हार्दिक स्वागत किया।

ByTcs24News

Jul 26, 2024
लोहारपट्टी में हाजियों का हार्दिक स्वागत किया।हाजियों का लोहारपट्टी में हार्दिक स्वागत किया गया, पवित्र तीर्थयात्रा से लौटने पर उन्होंने गर्मजोशी और खुशी के साथ जश्न मनाया।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

मक्का मदीना से हज यात्रियों की वतन वापसी हो चुकी है। हज अदा करके लौटे हाजियों का जगह जगह स्वागत हो रहा है। लोहारपट्टी मेनरोड़ पर हाजियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार ताहिर कमाल सिद्दीक़ी, ख्वाजा उस्मान हारूनी कमेटी के अध्यक्ष मास्टर मोहम्मद सलीम लाईक, यूथ कांग्रेस के ऊर्जावान शहर महासचिव जुनेद अली, हाजी अब्दुल वहाब, ज़ाकिर खिलजी, मुदस्सिर नागौरी ने हज अदा कर लौट समाजसेवी हाजी अब्दुल वहीद नागौरी का इत्र लगाकर और फूलों का हार पहनाकर व साफा बांधकर तहेदिल से इस्तक़बाल किया।

Advertisements

हज यात्रियों ने बताया कि उन्होंने मक्का मदीना जाकर मुल्क में अमन,चैन,खुशहाली और तरक़्क़ी के लिए खास तौर पर दुआ मांगी। उन्होंने बताया सऊदी हुकूमत हाजियों के लिए आला दर्जे की सहूलियत और बेहतर इंतेज़ाम करती है।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer