झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र के 5728 पोस्टल बैलेट की गणना झाबुआ में होगी मतगणना की सभी तैयारी पूरी दोपहर तक परिणाम।
4 जून को होने वाली है वोटों की गिनती।
रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के अंतर्गत 8 विधानसभाएं हैं।
ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | रतलाम/झाबुआ | इधर रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के चुनाव के नतीजों से 4 जून को पर्दा उठ जाएगा, संसदीय सीट के अंतर्गत 8 विधानसभाएं हैं। इसमें झाबुआ, आलीराजपुर, जोबट, थांदला, पेटलावद, रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर व सैलाना शामिल हैं। तीनों ही जिलों में विधानसभा वार अलग- अलग मतगणना होगी। झाबुआ जिले के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा झाबुआ, थांदला व पेटलावद विधानसभा के मतों की गणना सुबह 8 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में होगी। पहले आधे घंटे तक पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, फिर इवीएम में दर्ज वोटों की गणना प्रारंभ हो पाएगी। खास बात ये हैं कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के 5728 पोस्टल बैलेट की गणना झाबुआ में होगी। चूंकि रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ कलेक्टर है, लिहाजा आलीराजपुर व रतलाम जिले से चरणवार परिणाम झाबुआ कलेक्टर को भेजे जाएंगे। वे ही झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र के नतीजों की घोषणा करेंगे। साथ ही विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपेंगे।
इस तरह चलेगा मतगणना का कार्य।
4 जून को सुबह 8 बजे से मत गणना शुरू होगी।
पहले आधे घंटे में पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके पश्चात करीब साढ़े 8 बजे से इवीएम की गणना प्रारंभ होगी। तीनों विधानसभा की मतगणना के लिए अलग- अलग हॉल में व्यवस्था की गई है। चूंकि पूरे संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गणना झाबुआ में होगी, लिहाजा इसके लिए अलग से कुल 10 टेबल लगाई जाएगी और 2 राउंड में गणना का कार्य पूर्ण होगा। वहीं ईटीपीबी की गणना के लिए भी दो टेबल लगेगी और दो राउंड में गणना का कार्य पूर्ण होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा भी रिटर्निंग अधिकारी तभी कर सकेंगे जब प्रेक्षक इसकी अनुमति देंगे। पूरी मतगणना की ऑफिसयली वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। हर राउंड की गणना के बाद बाहर लाउड स्पीकर से एनाउसंमेंट किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नेहा मीना ने बताया गणना वाले दिन तडक़े पांच बजे रेंडमाइजेशन के बाद ही टेबल अलॉट होगी। 7 बजे स्ट्रांग रुम खोला जाएगा। सभी प्रत्याशियों या उनके पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में ही स्ट्रांग रूम से इवीएम निकाली जाएगी। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी के साथ प्रेक्षक और प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।


