• Sat. Aug 30th, 2025

राजस्थान में सरपचों ने की ग्राम पचायतों पर सांकेतिक ताला बंदी।

ByTcs24 News

Jul 8, 2024
राजस्थान में सरपचों ने की ग्राम पचायतों पर सांकेतिक ताला बंदी।राजस्थान के सरपंचों ने स्थानीय शासन के मुद्दों और मांगों को उजागर करने के लिए ग्राम पंचायतों पर प्रतीकात्मक तालाबंदी की।

राजेश कुमार वर्मा – जयपुर

लंबित मांगो को लेकर राजस्थान सरपंच संघ ने उठाया यह कदम

Advertisements

राजस्थान कें अजमेर जिले में नसीराबाद उपखण्ड कें झड़वासा कस्बे के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा पर सरपंच भंवर सिंह गौड ने सरपंच संघ के आव्हान पर की सांकेतिक ताला बंदी। सरपंच भंवर सिंह गौड ने बताया की भारत व राजस्थान सरकार में हमारी 14 सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर जो की केंद्रीय व राज्य वित्त आयोग की और से मनरेगा सामग्री भुगतान लगभग 2 वर्ष से बाकी चल रहा। खाद्य सुरक्षा का पोर्टल बन्द है जो की 2011 कें आंकड़ों से ही चल रहा है इसमें नए पात्रों को नहीँ जोड़ा जा रहा है। पोर्टल बन्द होने से स्वच्छ भारत योजना में प्रेरक राशि का भुगतान भी प्रेरको की प्रोत्साहन राशि 2 वर्ष से बकाया है। प्रधामंत्री आवास की स्वीकृतियां भी 2021 से बन्द है जिससे लाखों परिवार वंचित है इस तरह कुल 14 मांगे है इसको लेकर यह एक दिवसीय ताला बंदी की गई है और बताया की मांगे नहीँ मानने पर संघ के आव्हान पर ही 10 जुलाई को पंचायत समिति पर धरना। 12 जुलाई को जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को मुख्य मंत्री कें नाम ज्ञापन। 18 जुलाई को राज्य के सभी सरपंच विधान सभा का घेराव भी करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer