• Sat. Aug 30th, 2025

म.प्र. खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन।

ByTcs24News

Jun 1, 2024
म.प्र. खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन।

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा जी के मुख्य अतिथि में हुआ सम्पन्न।

पुलिस अधीक्षक द्वारा खिलाड़ियों के साथ पंजा लड़ाकर तनाव मुक्त केरियर बनाने का दिया मंत्र।

गुलशन परुथी | उज्जैन | खेल एवं युवा कल्याण विभाग, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 01 से 30 मई 2024 तक उज्जैन संभागीय मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर किया गया। जिले भर में कुल 22 खेलों में 35 स्थानों पर शिविर आयोजित किये गये। जिसमें जिला मुख्यालय पर 1400 खिलाड़ियों एवं जिले के अन्य विकासखण्डों में कुल 1350 खिलाड़ियों ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 01 जून 2024 को उज्जैन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस ग्रामीण श्री नितेश भार्गव जी एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। आरम्भ में जिला खेल अधिकारी श्री ओ.पी. हरोड़ ने पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का खेल विभाग एवं समस्त खेल संस्थाओं की ओर से स्वागत किया तथा एक माह तक आयोजित खेल शिविर की प्रगति से अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन कार्यक्रम में खिलाड़ी जीवन को याद कर खिलाड़ियों से विभिन्न खेलों के बारे में चर्चा की गई, उन्होंने कहा कि खेल में उम्र का कोई बंधन नहीं होता, खेल से बेहतर कुछ नहीं, खिलाड़ियों को शिक्षा के साथ खेल में तनाव मुक्त कैरियर बनाने का अच्छा अवसर होता है, साथ ही समस्त खेलों के प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया जिन्होनें ऐसी भीषण गर्मी में भी खिलाड़ियों को तराशने में कोई कमी नहीं की। उन्होनें बताया कि यहां पर खेलों में निरन्तरता देखने को मिली है यह खेल अधिकारी की सक्रियता का परिणाम है। आज उज्जैन के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर विशेषकर मल्लखम्ब का जिक्र कर शासकीय सेवा में अवसर प्राप्त कर रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव जी द्वारा भी अवगत कराया गया कि मेरे द्वारा समय-समय पर शिविरों में कुछ खेलों का अवलोकन किया है, जिसमें देखा कि बहुत छोटे-छोटे खिलाड़ी नियमित अपने खेलों का अभ्यास करते हैं, इतने छोटे बच्चों में अनुशासन का स्तर देखने लायक है, इनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है, इसमें अभिभावको की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। खेल विभाग की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि पूरे जिले में समर केम्प आयोजित किया गया जिसमें 2750 खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। साथ ही पुलिस एवं खेल विभाग के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को शीतल पेय एवं चॉकलेट वितरित की गई।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer