• Sat. Aug 30th, 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएमओ मे थे मौजूद तुरंत निकले जयपुर शहर का करने दौरा

ByTcs24 News

Jul 7, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएमओ मे थे मौजूद तुरंत निकले जयपुर शहर का करने दौरामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य के मामलों पर एक महत्वपूर्ण बैठक और चर्चा के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में उपस्थित थे।

राजेश कुमार वर्मा – जयपुर

बिना कंट्रोल रूम में सुचित किऐ, बिना सुरक्षा व्यवस्था को जानकारी दिये आम जन से जुड़ी जगहों का कर रहे हैं अवलोकन।

मुख्यमंत्री की खासियत “आम जनता सर्वोपरी

Advertisements

पहले भी आम जन की ट्रेफ़िक की समस्या पर लालबत्तियों पर रूकने का लिया था बड़ा फ़ैसला –पुलिस थाना हो या रैन बसेरा ,अस्पताल हो या मार्निंग वाक ,सेन्ट्रल पार्क हो या सिटी पार्क,वोकल फ़ोर लोकल को बढ़ावा देने के लिए नाई की दुकान पर भी सवार चुके हैं अपने बाल ,और ठेले पर गन्ने के जूस का और चाय की छड़ी पर ले चुके हैं लुत्फ़ कर सकते है बस टर्मिनल 200फुट ,वेस्ट वे हीरापुरा ,RUHS अस्पताल का भी अवलोकन ।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हैं ऐसीएस शिखर अग्रवाल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी UDH T रविकांत ,JDC मंजू राजपाल, ऐसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह , ऐसीएस ट्रांसपोर्ट।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer