• Sat. Aug 30th, 2025

माता मरियम का नवेना का वार्षिक पर्व धूमधाम से मनाया

ByTcs24News

Feb 12, 2024
माता मरियम का नवेना का वार्षिक पर्व धूमधाम से मनाया

झाबुआ रहीम शेरानी मेघनगर के पंचकुई में कृपाओं की माता मरियम का वार्षिक पर्व नो दिन के नवेना पूजन विधि के बाद धूमधाम से मनाया जिसमे देश के अनेक राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर पूजन विधि में भाग लिया पूजन विधि सुबह 7:00 बजे शुरु होकर शाम को 5:00 बजे समाप्त हुई

पूजन विधि के अंतर्गत कैथोलिक डायसीस झाबुआ के बिशप पीटर खराड़ी एसवीडी संस्था के फादर मारिया पॉल राज सचिव फादर अंतोन कटारा फादर प्रताप बारिया फादर विशाल मॉल सिल्वेस्टर मेंडा केनेडी थॉमस फादर थॉमस पिए फादर राकेश डांगी फादर एलियास निनामा पंचकुई के पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज मेडा आदि ने पूजन विधि संपन्न करवाई

Advertisements

इस नो दिवसीय कार्यक्रम में पल्ली के युवा डायसीस के सदस्यगण सभी पल्ली वासियों ने सहयोग किया और पूजा विधि में भाग लिया हजारों की संख्या में भक्तजनों ने पूजन विधि में भाग लेकर अपनी मन्नतें एवं अपनी विनतीया मां के दरबार में रखी। पूरा पंडाल भक्ति मई माहौल से सराबोर हो गया हर कहीं मां मरियम की जय जय कार का स्वर सुनाई दे रहा था संपूर्ण कार्यक्रम मरियम भक्तों द्वारा ही संभाला गया एवं पूर्णता शांति पूर्ण तरीके से पूजन विधि संपन्न हुई इस माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने में प्रशासन एवं पुलिस विभाग का सहयोग सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम का सफल संचालन पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज मेडा फादर राकेश डांगी की अगुवाई में पूर्ण हुआ श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन फादर माइकल मकवाना फादर रफाएल वसुनिया फादर जामू सिंह कटारा फादर पीटर कटारा प्रभु दासी सिस्टर एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे !

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer