रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ
मेघनगर रोटरी क्लब अपना के तत्वाधन मै दिनांक 27 दिसंबर को आचार्य भगवंत श्री उमेश मुनि जी म,सा, की पुण्य स्मृति में एवं स्व, श्रीमती सज्जन बाई मिश्रीमल वागरेचा, एवं स्व,जयंतीलाल वागरेचा की स्मृति में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर एवं बैटरी चलित यांत्रिक हाथ वितरण किये जाएगे !
महावीर भवन मेघनगर में तारीख 27 दिसम्बर को लगने वाले इस इनाली फाउंडेशन पुणे के द्वारा कोनी से 4 इंची नीचे किसी हादसे हाथ कटे हुए हैं तो उनके इनाली फाउंडेशन की टीम के द्वारा बैटरी चालित यांत्रिकी कृत्रिम हाथ नि:शुल्क लगाएं जाएंगे साथ ही इसी शिविर मे
बड़ौदा के सुपर स्पेशियलिटी

(1) डॉक्टर गौरव नाहर (यूरोलाजिस्ट) किडनी से संबंधित सभी रोगो का यथा संभव उपचार व निदान करेगे एवं
(2) डॉक्टर मुदाली पडवाल (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) स्त्री रोग संबंधित रोगों का यथा संभव उपचार नि शुल्क करेंगे।
नि:शुल्क शिविर में यूरोलाजिस्ट स्पेशलिस्ट (1) डॉक्टर गौरव नाहर, किडनी से संबंधित सभी रोगो का यथा संभव उपचार व निदान करेगे (2) डॉक्टर मुदाली पडवाल (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) स्त्री रोग संबंधित रोगों का यथा संभव उपचार नि शुल्क करेंगे !
तारीख 28 दिसम्बर डॉ अरविंद शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ हृदय से संबंधित रोग यथा संभव दवाई उपचार व निदान इ सी जी व सुगर की जांच नि शुल्क करेंगे
डॉक्टर दर्शक शाह गैस्ट्रोलॉजी पेट से संबंधित सभी रोग का यथा संभव दवाई उपचार व निदान एंडोस्कोपी नि:शुल्क करेंगे
डॉक्टर वैभव सुराना दातों के स्पेशलिस्ट सर्जन दांत से संबंधित रोग का यथा संभव उपचार व निदान नि:शुल्क करेंगे!

रोगी इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ ले सकते है अधिक जानकारी के लिए रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष श्रीमती चंदनबाला शर्मा (बबली दीदी) उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम सोलंकी, सचिव श्रीमती माया शर्मा,
सदस्य महेश प्रजापत,जयंत सिंगल, मांगीलाल नायक, पंकज राका, विनोद बाफना, अजय वीर,गोविंद सिंह चौहान, महेंद्र सोलंकी, इरफान शेरानी,बहादुर सिंह चौहान,कांतिलाल निमा, प्रेमलता भट्ट,दीपक व्यास, कयूम खान, कमलेश गरवाल, लोकेंद्र शर्मा,हितेंद्र खतेड़िया, डॉक्टर किशोर पडवाल नायक, पंकज वागरेचा,भारत मिस्त्री आदी! ओर भी अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर भरत मिस्त्री 94250 33252/ डॉक्टर किशोर नायक 94251 02615/ पंकज वागरेचा 94254 86548 इन नंबरो पर संपर्क कर सकते हैं !