• Sat. Aug 30th, 2025

भीषण गर्मी में ग्रामीण बकरा व्यापारियों व खरीददारों के लिए चाय वाले इक़बाल भाई ने लगाए निशुल्क वाटर केन

ByTcs24 News

Jun 12, 2024
भीषण गर्मी में ग्रामीण बकरा व्यापारियों व खरीददारों के लिए चाय वाले इक़बाल भाई ने लगाए निशुल्क वाटर केन

Tahir Kamaal Siddiqui : Indore

इंदौर। सियासत के साथ ख़िदमत की खूबसूरत मिसाल वार्ड साठ रानीपुरा दौलतगंज में देखने को मिली। दरअसल सतरहा जून को ईदुल अज़हा का त्यौहार है। लिहाज़ा कुर्बानी के लिए रानीपुरा वार्ड 60 कोष्टी मोहल्ला में बरसों से बकरा ईद से पहले इतवार के दिन बकरा मंडी लगती है। इस बार भी मंडी लगी है। लेकिन भीषण गर्मी में व्यापारी और खरीददार परेशान न हो इसको देखते हुए स्थानीय समाजसेवी और भाजपा नेता इक़बाल अज्जु ने काबिले तारीफ पहल करते हुए सभी राहगीरों व ग्रामीण क्षेत्र से बकरे लाने वाले ग्रामीणों व समस्त ग्राहकों को निशुल्क साफ सुथरा ठंडा पानी उपलब्ध कराकर सच्ची इंसानियत की ख़िदमत यानी मानव सेवा की मिसाल पेश की।

Advertisements

जनाब इक़बाल अज्जु हजारों रुपए खर्च कर लोगों को शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने सैकड़ों वाटर कूलर कैन रखवा दी है। जिससे लोग न सिर्फ राहत महसूस की बल्कि दिल से दुआएं भी दी। उनकी इस पहल की सभी ने तारीफ की।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer