• Sat. Aug 30th, 2025

बांक पंचायत का गौरव हाजी सोहराब पटेल का जन्मदिन खुशनुमा माहौल में मनाया

ByTcs24News

Jun 12, 2024
बांक पंचायत का गौरव हाजी सोहराब पटेल का जन्मदिन खुशनुमा माहौल में मनाया

Tahir Kamaal Siddiqui: Indore

इंदौर। बीती शाम खुशनुमा माहौल में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, बांक पंचायत के गौरव एवं लोकप्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरपंच सोहराब पटेल का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। दिनभर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। दर्जनों केक काटे गए, गुलदस्ते और हारफूल से उनका ज़ोरदार स्वागत भी किया यया।

Advertisements

सिरपुर तालाब हज़रत दावल शाह वली दरगाह परिसर में मिठाई बांटी गई। बड़ी तादाद में मुबारकबाद देने वालों का हुजूम देर रात तक बना रहा। अनेकों स्थान पर केक काटकर जश्न मनाया। ग्रीनपार्क कॉलोनी पर शहंशाह कंस्ट्रक्शंस पर सद्दाम शहंशाह ने सोहराब पटेल का जोरदार स्वागत कर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। हज़रत दावल उर्स कमेटी के सदर सादिक पटेल,, समाजसेवी अमजद खान, जनपद सदस्य आबिद हुसैन, ज़ुबैर पटेल,जावेद भाई एच. आर.ज्वेलर्स वाले,क अली, सन्नी पटेल, अनीस खान, अवेस खान, अंसार लाला, गब्बर भाई न्यू रॉयल टेंट वाले व अनेक सामाजिक,राजनीतिक व पत्रकारों ने हाजी सोहराब पटेल को जन्मदिन की मुबारकबाद दी।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer