• Sat. Aug 30th, 2025

बदमाशों ने ग्रह स्वामी को बंधक बनाकर गन्ने के खेत में डाला और लूटकर हुए फरार।

ByTcs24News

Dec 27, 2023

लूट की घटना को पुलिस बता रही फर्जी,जांच के बाद होगी कार्रवाई।

मैगलगंज खीरी।ग्रह स्वामी को बंधक बनाकर गन्ने के खेत में डाला और बदमाशों ने घर मे लूटपाट कर सारा सामान और जेवर उठा ले गए।पुलिस उक्त घटना को फर्जी बता रही है।मैगलगंज थाना क्षेत्र के अब्बासपुर गांव में सरदार जीवन सिंह पुत्र जीत सिंह घर है सोमवार की रात्रि को पांच अज्ञात बदमाश उनके घर में दिवार कूदकर घर में प्रवेश कर ग्रहस्वामी सरदार जीवन सिंह को दबोच लिया गन्ने के खेत में ले गए जहां पर बांधकर डाल दिया। फिर बदमाश घर मे घुस कर महिलाओं के साथ लूटपाट की उनकी बहू व बड़ी बेटी के कान कुंडल निकलवा लिए और घर में लूटपाट करने के दौरान घर में रखा जेवर उठा ले गए जेवर की कीमत लगभग दो लाख पचास हजार रुपए एक हजार छ सौ नगद उठा ले गए थे बदमाशों ने उनकी बहू और उनके बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे को खंगालते रहे और मोबाइल ले लिए जिनको एक जगह पर छुपा दिया था कमरे में लूटपाट करने के बाद दूसरे कमरे में जाते हैं

Advertisements

जिसमें परिवार के लोग बंद होते हैं फिर फिर इनको वहां से हटकर दूसरे कमरे में इनको शिफ्ट कर उस कमरे में लूटपाट करते हैं और सभी को कमरे के अंदर बंद कर धमकी देते हुए निकल जाते हैं वहीं गृह स्वामी जब किसी तरह बंधन मुक्त हुआ तो घर पर पहुंचा तो देखा कि घर में लूटपाट हो चुकी थी सुबह कई लोगों के साथ 3:00 बजे के करीब आसपास जाकर देखा तो कुछ लोगों पर शक हुआ जिनके बारे में पुलिस को बताया पुलिस ने उनको रात में ही उठा लिया है और पूछ कहां चल रही है प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बताया सरदार जीवन सिंह पुत्र जीत सिंह ने अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना की सूचना दी परिजनों ने सामने रहने वाले हरनाम सिंह पर शक जाहिर किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनो के मध्य एक सप्ताह पूर्व कच्ची दीवार को लेकर विवाद हुआ था। दोनो पक्ष एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करते रहते हैं। हरिनाम सिंह कोर्ट में इनके खिलाफ वाद दायर कर रखा है। घटना फर्जी है।
एक दूसरे पर कच्ची दीवार को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer