• Sat. Aug 30th, 2025

फरारी व वारंटियों की अब खैर नहीं, एक्शन में सदर कोतवाली पुलिस।

ByTcs24 News

Aug 22, 2024
फरारी व वारंटियों की अब खैर नहीं, एक्शन में सदर कोतवाली पुलिस।सदर कोतवाली पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरार और वारंटियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की

एस.पी.तिवारी – लखीमपुर-खीरी

  • सात स्थाई वारंटी को सदर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, अलग-अलग मामले हैं दर्ज, कोर्ट में हुई पेशी।
  • अलग-अलग मामले में सात वारंटी चढे पुलिस के हत्थे, भेजा न्यायालय।

जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किसी भी आपराधिक मामलों में नामजद आरोपित जिन्होंने कोर्ट से जमानत नहीं लिया है, वे फरार हैं या किसी भी केस में कोर्ट से वारंट जारी है तो आप सावधान हो जाइए। किसी भी समय सदर कोतवाली पुलिस आपको गिरफ्तार करने आपके घर पर दस्तक दे सकती है सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह एक्शन में हैं प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली ने सभी तरह के मामलों में फरार आरोपित और वारंटियों की कुंडली तैयार की है अभियान चलाकर ताबड़तोड़ गिरफ्तारी भी कर रहे हैं प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली के नेतृत्व महेवागंज चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राहुल सिंह,एल आर पी चौकी इंचार्ज पशुपति नाथ तिवारी,उप निरीक्षक संचित यादव एवं पुलिस बल के साथ सघन छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों में सात फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया हालांकि सदर कोतवाली पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वही महेवागंज चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने बताया कि फरार वारंटी और केस के फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।

Advertisements

अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर वारंटियों को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान हत्या के प्रयास, गाली-गलौच व धमकी‌ समेत मामले में फरार चल रहे सात वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में एल आर पी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक पशुपति नाथ तिवारी ने बताया कि वारंटी मोहित पुत्र रामशरण नि0 मो0 18 /282 काशीराम कालोनी लालपुर बैरियर, राम नरेश पुत्र नोखेलाल नि0 मो0 पहाड़ापुर, काबिल उर्फ राजेन्द्र प्रसाद पुत्र कन्धई लाल नि0 जमकोहना, परवन पुत्र रतनू नि0 परसिया, नफीस पुत्र मुश्ताक नि0 जमकोहना, गुडडू पुत्र मुश्ताक नि0 जमकोहना, छोटू उर्फ मुख्तार पुत्र मुश्ताक नि0 ग्राम जमकोहना सदर कोतवाली जनपद खीरी को हिरासत में लिया गया विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली के नेतृत्व में वारंटियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे महेवागंज चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, राजापुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक संचित यादव,एल आर पी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक पशुपतिनाथ तिवारी,हे0का0 अनिल कुमार,हे0का0 अरविन्द कुमार,का0 गौरव कुमार,का0 शुभम राठी,का0 जयचन्द्र,का0 कौशिन्द्र कुमार,का0 सुरेन्द्र सिंह,का0 अभय प्रताप वर्मा शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer