ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ
मेघनगर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सदैव कार्य करने वाली संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान में मेघनगर विकासखंड की 24 स्कूलों में 2800 बच्चों को केटरबरी बिस्कीट वितरण किये गये शिक्षा के मंदिर मे नन्हे मुन्ने प्रथम दिन जब तैयार होकर विद्यालय पहुंचे तो स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया.
ग्रामीण क्षेत्र की 24 स्कूलों के बच्चों को स्कूल पहुंचने के बाद मेघनगर रोटरी क्लब अपना के द्वारा केटबरी बिस्किट वितरण किए गए तब बच्चों के चेहरो पर खुशी देखी गई.
रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा एवं सचिव माया शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई की रोटरी क्लब अपना मेघनगर शिक्षा के क्षेत्र में एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक कार्य करता है आज दिनांक 18 जुन को ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय स्कूलों में प्रवेश उत्सव के उपल्क्ष में कैडबरी बिस्किट वितरण किए गए ग्रामीण क्षेत्र की 24 स्कूलों में लगभग 2800 बिस्कुट का वितरण किया जब बच्चे स्कूल में प्रवेश किया तो उन्हें उच्च क्वालिटी के बिस्कुट देखकर बच्चे काफी प्रसन्न हुए रोटरी क्लब के संस्थापक भारत मिस्त्री ने बताया की यह बिस्किट प्रतिवर्ष हमारे पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह नारंग की ओर से इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए भेजे जाते हैं उन्होंने भी बच्चों के प्रवेश उत्सव पर बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त करें ओर खुब मन लगाकर पढ़ाई करें उसके लिए आशीर्वाद प्रदान किया इस तरह मानव सेवा के कार्य रोटरी क्लब अपना मेघनगर हमेशा करता रहता है मेघनगर रोटरी क्लब की सेवा के चर्च विदेशो में भी होते हैं.