• Sat. Aug 30th, 2025

पुलिस द्वारा किया 7 साल से फरार 10 हजार का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार ।

ByTcs24News

Jun 2, 2024
पुलिस द्वारा किया 7 साल से फरार 10 हजार का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार ।

ब्यूरो चीफ अली असगर बोहरा । मेघनगर । पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल जिला झाबुआ, अति.पुलिस अधीक्षक प्रेम लाल कुर्वे एवं एसडीओपी रविन्द्रसिंह राठी अनुभाग थांदला , के मार्ग दर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मेघनगर आर.सी. भास्करे द्वारा अपनी टिम को साथ 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफतार कर जेल भेजा गया।

घटना विवरण :-

घटना का विवरण पुलिस थाना मेघनगर का 10 हजार का ईनामी बदमाश भीम सिंह पिता सुरला भिन्डे निवासी ग्राम बलवानी थाना डही जिला धार की उसके घर होने की सुचना प्राप्त हुई तत्काल कार्यवाही करते हुए सउनि उमेश मकवाना ,सउनि राजेश गुर्जर,प्र.आर.457 जंगोड सिंह अलावा, आर.642 बंटु की टिम तैयार कर रवाना किया तत्काल टिम रवाना करने के फलस्वरूप टिम को सफलता मिली ओर 7 साल से फरार 10 हजार का ईमानी बदमाश को पकडा जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

नाम ईनामी बदमाश भीम सिंह पिता सुरला भिन्डे निवासी ग्राम बलवानी थाना डही जिला धार अपराध क्रमांकः-223/2011 धारा-34(2),36,46,39 आब. अधि.पुलिस टीम निरि आर.सी. भास्करे, सउनि उमेश मकवाना , सउनि राजेश गुर्जर, प्र.आर.457 जंगोड सिंह आलावा, आर.607 दिनेश थाना मेघनगर व आर.573 संदिप बघेल,आर.552 महेश प्रजापति सायबर सेल झाबुआ का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer