• Sat. Aug 30th, 2025

नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता हर व्यक्ति का अधिकार- जिला न्यायाधीश श्री रवि झारोला

ByTcs24 News

Jul 17, 2024
नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता हर व्यक्ति का अधिकार- जिला न्यायाधीश श्री रवि झारोलासरस्वती शिशु मंदिर केदारपुर में विधिक साक्षरता शिविर का समापन

गुलशन परुथी- ग्वालियर

  • सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुर में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

समाज के हर वर्ग को नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता उपलब्ध हो तथा समाज के कमजोर वर्ग का कोई सदस्य आर्थिक या अन्य निर्योग्यता के कारण न्याय पाने के अवसर से वंचित न रह जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि विधिक प्रणाली का प्रवर्तन समान अवसर के आधार पर न्याय का संवर्धन करे , उक्त विचार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुर ग्वालियर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को ‌बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री रवि झारोला ने व्यक्त किए,साथ ही श्री झारोला ने छात्र-छात्राओं को सायबर अपराध,सोशल मीडिया टूल के संयमित उपयोग तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के व्यवहारिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की।

Advertisements

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जिला न्यायाधीश श्री आशीष दवंडे द्वारा राष्ट्र के गौरव,मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों पर विस्तार से जानकारी प्रदान ‌करते हुए व्यक्त किया कि मौलिक कर्तव्यों का पालन एक सुसंस्कृत राष्ट्र को स्थापित करने की आवश्यकता है इसलिए भारत का नागरिक होने के नाते हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह मौलिक कर्तव्यों को आत्मसात कर ‌उनका पालन ‌सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड श्री विवेक शर्मा ने मोटर व्हीकल एक्ट, प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेख कराने की ‌प्रक्रिया सहित अन्य व्यवहारिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने नालसा बालकों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनका संरक्षण योजना 2015, निशुल्क विधिक सहायता, एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य श्री आशीष गुप्ता द्वारा तथा अतिथि परिचय,स्वागत भाषण एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौलिक कर्तव्यों का वाचन छात्र श्री संस्कार शर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री राजकुमार मिश्रा, श्री मोहर सिंह धाकड़, डॉक्टर एकता अग्रवाल, श्रीमती शोभा अवस्थी, श्री राम निवास बघेल, श्री दीपेश चतुर्वेदी, श्री गजेन्द्र दुबे, श्री बलवीर सिंह सोलंकी सहित विद्यालय के छात्र -छात्रायें उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer