• Sat. Aug 30th, 2025

दो दिवसीय किऊल महोत्सव का आगाज or निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

ByTcs24News

Jan 23, 2024
दो दिवसीय किऊल महोत्सव का आगाज or निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

लखीसराय (Atmanand Singh) लखीसराय में दो दिवसीय किऊल महोत्सव का आगाज मंगलवार से हुआ। मंगलवार की सुबह शहर के नया बाजार के आर के मैदान से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आकर्षक झाकियां भी दिखी। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिले के सूर्यगढ़ा राजद विधायक प्रहलाद यादव एवं लखीसराय पूर्व विधायक फुलेना सिंह नगर सभानगर सभापति अरविंद कुमार पासवान सहित जिला आयुक्त कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया । शहर के नया बाजार के आर के मैदान से माथे पर कलश लेकर निकली हजारों कुंवारी कन्याओं ने शहर भ्रमण किया। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया। जबकि कलश शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर थाना पुलिस यातायात थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह भी काफी मुस्ताते दिखे।

Advertisements

उक्त मौके पर लखीसराय उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने बताया कि यह कोई सामान्य कार्यक्रम नहीं है। भारत बहुधार्मिक, बहु सांस्कृतिक, बहु भाषाई देश है। हजारों वर्षों से हम अपनी सांस्कृतिक अक्षुण्ण्ता को बनाए रखे हैं। यह कार्यक्रम भी उसी सांस्कृतिक अक्षुण्ण्ता को बनाए रखने का एक प्रयास है। इस प्रयास में जिन जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है, वे धन्यवाद के पात्र हैं। उक्त आयोजन दो दिवसीय है और बीते 22 वर्षों से लगातार स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी भव्य और आकर्षक किया जाता है जिसमें किऊल लखीसराय समेत जिले के सातों प्रखंड क्षेत्र के कुंवारी कन्या कलश शोभायात्रा में शामिल होती हैं और महोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बाहर से आए कलाकारों के द्वारा आयोजन किया जाता है उक्त आयोजन में हजारों से भी अधिक लोगों की भारी भीड़ जमा होती है। जिसमें भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर देते हैं।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer