• Sat. Aug 30th, 2025

थैलासीमिया जागरूकता कार्यक्रम और बॉन मेर्रो ट्रांसप्लांट शिविर 11 अगस्त को।

ByTcs24 News

Aug 12, 2024
थैलासीमिया जागरूकता कार्यक्रम और बॉन मेर्रो ट्रांसप्लांट शिविर 11 अगस्त को।11 अगस्त को थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण शिविर में शामिल हों, जिसमें रोगियों और उनके परिवारों के लिए शिक्षा, उपचार विकल्पों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा और सचिव सुश्री वंदना शर्मा ने बताया कि देश भर में थैलासीमिया के बच्चो के लिए सबसे ज़्यादा ट्रांसप्लांट करने वाला अस्पताल (क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज), वेल्लोर तमिलनाडु, अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए थैलासीमिया मुक्त भारत मिशन के अंतर्गत अपना पहला कार्य थैलासीमिया जागरूकता कार्यक्रम और बॉन मेर्रो ट्रांसप्लांट शिविर हरियाणा के अम्बाला शहर में देश की अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल और मिशन अस्पताल के सहयोग से 11 अगस्त को उत्तर भारत के थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

Advertisements

इस कार्यक्रम के तहत स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की पूरी जानकारी दी जाएगी। शिविर में 12 साल तक के बच्चो का मुफ्त एचएलए किया जायेगा। जिसका मिलान परिवार के भाई या बहन के साथ मुफ्त किया जायेगा। अगर एचएलए मैच होता है, तो ट्रांसप्लांट का खर्च परिवार से नहीं लिया जायेगा। इसके लिए विशेष कोल् इंडिया या अन्य सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से लिया जायेगा। इसमें परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख से नीचे होने चाहिए। परिवार संस्थानो से मदद लेने के लिए जो भी ज़रूरी कागज़ या प्रयास करने होंगे। परिवार अपना पूरा सहयोग देगा। सभी मेडिकल, सरकारी गैर सरकारी व्यावस्था होने के बाद परिवार के 3 लोग जिसमे मरीज़, डोनर और परिवार के 1 मेंबर के लिए 3 महीने के लिए वेल्लोर में रुकने, खाने इत्यादि की व्यावस्था संसथान और सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से की जाएँगी परिवार को कोई खर्च नहीं आयेगा। अगर किसी परिवार के पास बच्चो के पहले से ही करवाई गयी एचएलए रिपोर्ट हो तो वो साथ लाएं। शिविर में 11 अगस्त को सुबह 10 बजे से पहले पहुंचें। परिवार के लिए ब्रेकफास्ट और लंच की व्यवस्था संस्था के द्वारा करी जाएगी।

11 तारिख के कार्यक्रम में सीएमसी वेल्लोर के डॉ मिथुन प्रकाश (असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ हेमोटोलॉजी थैलासीमिया मैनेजमेंट) स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के बारे में विशेष रूप से अपनी तरफ से जानकारी देंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए 8 तारीख से पहले सम्पर्क करें।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer