• Sat. Aug 30th, 2025

थांदला निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व रोग निदान शिविर सम्पन्न नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से ही रोगों से मुक्ति सम्भव – भरत भंसाली।

ByTcs24News

Jul 18, 2024
थांदला निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व रोग निदान शिविर सम्पन्न नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से ही रोगों से मुक्ति सम्भव – भरत भंसाली।थांदला में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रोग निदान शिविर का सफल समापन हुआ। भरत भंसाली ने नियमित स्वास्थ्य जांच एवं रोग निवारण पर जोर दिया।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

थांदला जिला स्वास्थ्य व आयुष विभाग के सहयोग से थांदला जैन समाज ने चातुर्मास प्रारम्भ होने से पूर्व स्वास्थ्य जागृति के लिए समाज में चल रहे वर्षीतप आराधकों तपस्वियों के साथ प्रत्येक सदस्य के लिए स्वास्थ्य परीक्षण व रोग निदान शिविर का आयोजन स्थानीय महावीर भवन पर किया।

उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग से महिला स्वास्थ्य अधिकारी स्वाति मुजाल्दे, आयुष विभाग के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. बाबूसिंह राठौर व डॉ. जीवनलाल सोनी व डॉ. सुनीता खराड़ी, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. राकेश अवास्या, डॉ. नीलम चौहान आदि ने सेवाएँ प्रदान करते हुए 100 से अधिक सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें उचित परामर्श देते हुए निःशुल्क औषधि प्रदान की। शिविर में सभी सदस्यों का वेट, ब्लड प्रेशर व शुगर की जाँच सीएचओ अंकित झाला, शोभा मालिवाड़, नीलिमा डोडियार, ममता डामोर, व हेमा पारगी ने की वही आवश्यक औषधि कम्पाउंडर रमेशचन्द्र चौहान व गोविंद मकवाना ने दी। शिविर के बारें में जनकारी देते हुए संघ अध्यक्ष भरत भंसाली ने बताया की व्यक्ति को कर्मोदय से बीमारी आती है तो उसका शमन भी कर्माधिन ही है लेकिन पुरुषार्थ तो हर जगह करना ही पड़ता है। उन्होंनें कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का मुख्य लक्ष्य बीमारी आने से पहले ही उसे जानकर समाप्त करना होता है इसलिए सबको अपने स्वास्थ्य के प्रति जाहरुक रहना चाहिए।

संघ सचिव प्रदीप गादिया ने कहा कि जैन समाज में ज्यादा तपस्याएँ होती है ऐसे में उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किया जो सफल रहा व तप का प्रभाव भी देखने को मिला जिससे संघ में ज्यादा स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या नही दिखी। वरिष्ठ समाजसेवी नगीनलाल शाहजी ने भी सभी की आरोग्यता की कामना करते हुए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कि वकालत करते हुए कहा कि ऐसे शिविर से सभी को लाभ उठा कर अपने स्वास्थ्य की चिंता करना चाहिये।
यह वर्ष प्रसिद्ध जैनाचार्य पूज्य उमेशमुनिजी म.सा. “अणु” के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है ऐसे में जैन समाज में 71 तपस्वी वर्षीतप की आराधना कर रहे है तो अनेक तपस्वी अन्य छोटी-बड़ी तपस्याएँ करते रहते है इस आराधना मय वर्ष में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर से भी जागृति आती है व व्यक्ति आरोग्यता को प्राप्त कर दीर्घ तपस्या के लिए अग्रसर होता है इसलिए स्वास्थ्य की तीनों महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति से सबका स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की संघ सहमति संघ में ऊर्जा लाएगी वही इस वर्ष पूज्य अणुवत्स आदि ठाणा – 4 व पूज्याश्री निखिलशीलाजी आदि ठाणा – 4 के वर्षावास से चतुर्विद संघ में सिद्धितप आदि अनेक बड़ी तपस्या होने वाली है उसे भी गति मिलेगी।

Advertisements

शिविर में संघ के वरिष्ठजनों के साथ महिलाओं ने भी परीक्षण करवाया।

अंत में सभी डॉक्टर्स का सम्मान करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. भुवानसिंह डावर व डॉ रोहित मुजाल्दे के प्रति धन्यवाद ज्ञापति किया गया।

मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत

जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान के निर्देश पर स्थानीय आयुष विभाग ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ मेलरिया उन्मूलन के साथ अन्य मौसमी बीमारियों से स्वास्थ्य रक्षा के उपाय बताते हुए रोग प्रतिरोधी व होम्योपैथी मलेरिया ऑल 200 औषधियों का वितरण किया। कार्यक्रम में ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा, सचिव सन्दीप शाहजी सहित युवा सदस्यों व वर्षीतप पारणा लाभर्थी कमलेश,मनीष तलेरा परिवार ने अपनी अमूल्य सवाएँ प्रदान की उक्त जानकारी पवन नाहर ने द्वारा दी गई !

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer