• Sat. Aug 30th, 2025

थांदला जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्य तपस्वियों की साता पूछने उनके निवास पर पहुँचे

ByTcs24 News

Aug 12, 2024
थांदला जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्य तपस्वियों की साता पूछने उनके निवास पर पहुँचेथांदला जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तपस्वियों के निवास पर जाकर उनका हालचाल जाना, उनके स्वास्थ्य के प्रति समर्थन और चिंता व्यक्त की।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

थांदला आचार्य श्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तक श्री जिनेंद्रमुनिजी म. सा. के आज्ञानुवर्ती अणुवत्स श्री संयतमुनिजी आदि ठाणा 4 एवं साध्वीश्री निखिलशीलाजी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में यहां वर्षावास के दौरान तपस्या की बहार आ गई हैं। वातावरण में ठंडक घुलने से यह मौसम तपस्वियों को अपने तप लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने में सहायक बन रहा हैं।

यहाँ कई तपस्वी मासक्षमण तप की ओर अग्रसर हो रहे है। तपस्या के तहत तपस्वी सपना व्होरा 27 उपवास, प्रेरणा व्होरा 23 उपवास, स्वीटी जैन 22 उपवास, प्रदीप व्होरा, दीपा शाहजी, अंकित भंसाली, प्रांजल लोढ़ा एवं प्रिया व्होरा 18 – 18 उपवास की तपस्या पर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्य गण तपस्वियों के निवास पहुंचे एवं इनके तप की साता पूछकर तपस्या के लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहने की मंगल कामना करते हुए बहुत बहुत अनुमोदना की।

Advertisements

साथ ही ग्रुप की सदस्य ऋचा अंशुल लोढा के 9 उपवास की तपस्या पूर्ण होने पर ग्रुप के सदस्यों ने उनका शॉल एवं माला से किया।

इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष इंदु कमलेश कुवाड, हेमंत श्रीमाल, प्रमोद किरण पावेचा, नितेश शाहजी, महावीर गादिया, अल्केश लोढ़ा, अभिषेक संवेदना मेहता, पंकज सुरभि श्रीमाल, अमित शिल्पा शाहजी, राकेश तलेरा, अनुदीप छाजेड़, अंजल शाहजी, मयंक नेहल पावेचा, अंकित जैन, सम्यक मेहता, कपिल भावना शाहजी, शशांक प्रियल पोरवाल, अर्पित मेहता आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer