• Sat. Aug 30th, 2025

तराना पुलिस द्वारा अवैध वसुली करने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

ByTcs24News

May 27, 2024
तराना पुलिस द्वारा अवैध वसुली करने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

गुलशन परुथी | उज्जैन | श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला उज्जैन सुश्री पल्लवी शुक्ला तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग तराना जिला उज्जैन श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में सतत् फरार बदमाशों, स्थाई वारंटीयों की धरपकड एवं गुण्डा तथा आसामाजिक तत्वों की धरपकड, आदतन अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चैकिंग एवं अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 25.05.2024 को महेश मकोडिया पिता मोहनलाल मकोडिया जाति दर्जी उम्र 36 साल नि. जबाहर मार्ग तराना हाल डाक बंगला रोड एचडीएफसी बैंक के सामने तराना द्वारा रिपोर्ट किया कि दिलीप पिता करण सिह गुर्जर नि. सादीखेडी तराना द्वारा फरियादी से अवैध रुप से शराब पीने के लिये पैसे की मांग की गयी पैसे नही देने पर फरियादी को गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी।

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तराना पर अपराध क्रमांक 254/2024 धारा 294, 327, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने से आरोपी को जेल दाखिल किया गया। आरोपी दिलीप के विरुद्ध थाना देवासगेट पर पूर्व में भी अपराध दर्ज है।

सराहनीय कार्यवाही :-

थाना प्रभारी निरी. रमेशचन्द्र कलथिया, सउनि रमेश सेन, आर 1125 प्रकाश मेहता आर 591 भुपेन्द्र, आर 1770 शंकरसिह का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer