हज्जे बेतुल्ला को जाने वालो का इस्तकबाल करने के लिए रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़ कहा मदीने वालो को हमारा सलाम कहना।
ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ | मेघनगर रेलवे स्टेशन से रात्रि को बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन से हज यात्री मुंबई के लिए रवाना हुए। इससे पहले हज यात्रा पर जाने वाले तमाम हाजियों की जानिब से शहर में दावते आम का प्रोग्राम रखा गया दावते आम के इस प्रोग्राम मे हज पर जाने वालों को शहर के तमाम हज़रात में मुस्लिमो के साथ हमारे हिन्दू भाइयों ने भी मुबारकबाद दि गई, मेघनगर के नम्बर वन ठेकेदार अशलम भाई शेरानी सहाब का स्वागत इस्तकबाल करने के लिए हिन्दू लेबर मजदुरो मिस्त्रीयो ने भी भावुक होकर नम आंखों से हज यात्रा के लिए विदा किया इस तरह सभी की जानिब से हज पर जाने वालों से दुआ की दरख्वास्त की और कहा मदीने वालो को हमारा सलाम कहना।
हज पर जाने वाले हज़रात ……
मेघनगर से हज पर जाने वालों में अशलम भाई शेरानी ठेकेदार, नवाब भाई शेरानी, शबाना शेरानी,आमीर शेरानी, रुजदा शेरानी, एजाज खान पठान, रुकशाना (रुक्को) पठान, युसुफ झुझारा,खेरुन झुझारा, वसीम शेरानी, जेबा शेरानी, सायरा शेरानी, आदी हज यात्रियों का फूलो की माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर मुबारकबाद देकर विदा किया गया, विदा करने के लिए पत्रकार रहीम शैरानी, डॉ अयूब, फारुक शेरानी जिया उलहक कादरी, राजु कादरी, अबरार पठान, इम्तियाज शेरानी, सलमान शेरानी, शाहारुक शेरानी शेरु शेरानी, बाबु शेरानी, हाजी इरफान शेरानी, सलीम शेरानी, अलि असगर बोहरा, रेलवे स्टेशन पहुंचे अनेक जायरीन मौजूद थे। साथ ही इस मौके पर बड़ी संख्या में परिजन व रिश्तेदार रेलवे स्टेशन पहुंचे भीड़ इतनी थी की प्लेट फार्म पुरा भर गया था पत्रकार रहीम शेरानी ने बताया ट्रेन से रवाना हुए ज़्यादातर हजयात्रियों की फ्लाइट 7 जून को मुंबई से जेद्दा के लिए रवाना होगी उसके बाद मक्का मदीना जाएगे सभी ने दुआओं की दरखास्त की !


