• Sat. Aug 30th, 2025

जैविक और मिलेट्स उत्पादों का तीन दिवसीय मेला कल से।

ByTcs24News

Feb 19, 2024

इंदौर Geetkar Damodar Virmal ढक्कन वाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार में आज 23 फरवरी से तीन दिवसीय जैविक और मिलेट्स उत्पादन पर आधारित मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला जैविक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है । इस मेले में जैविक और प्राकृतिक रूप से खेती करने वाले किसान और उत्पादक शामिल होंगे। मेले में मिलेट्स के उत्पाद भी रहेंगे। यह मेला किसानों और नागरिकों के बीच समन्वय के लिये लगाया जा रहा है। इससे किसानों को उनके उत्पादों का उचित दाम मिलेगा वहीं ग्राहकों को रसायन मुक्त उत्पाद मिलेंगे। कृषि तकनीकी प्रबंधन संस्था की परियोजना संचालक श्रीमती शर्ली थॉमस ने बताया कि इस मेले में लगभग 90 स्टॉल रहेंगे। किसान एवं कंपनियों द्वारा हाट बाजार लगाया जाएगा। मेले के तीनों दिन संगोष्ठियों का आयोजन होगा। जिसमें गौ आधारित खेती तथा जैविक जीवन शैली एवं स्वस्थ भोजन पर चर्चा होगी। मिलेट्स फसलों को भोजन में सम्मिलित करने के लाभ के बारे में बताया जाएगा। मेले के तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। इस मेले में प्रवेश निशुल्क रहेगा। कोई भी नागरिक मेले में पहुंचकर जैविक प्राकृतिक तथा मिलेट्स के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। फूड कोर्ट में मिलेट्स के व्यंजन भी रहेंगे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer