• Sat. Aug 30th, 2025

जरा याद करो कुर्बानी! महेवागंज स्थिति ‘न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल” के संचालक डॉ. अजहर ने फहराया तिरंगा।

ByTcs24 News

Aug 22, 2024
जरा याद करो कुर्बानी! महेवागंज स्थिति ‘न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल” के संचालक डॉ. अजहर ने फहराया तिरंगा।महेवागंज में न्यू लाइफ लाइन अस्पताल के निदेशक डॉ. अजहर तिरंगा फहराकर बलिदान का सम्मान करते हैं। स्वास्थ्य और समुदाय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बारे में जानें।

एस.पी.तिवारी – लखीमपुर-खीरी

  • महेवागंज स्थिति “न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल” में शान से लहराया तिरंगा, मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस।

भारत के स्वतंत्रता की आज 78वीं वर्षगांठ है चारों तरफ स्वतंत्रता दिवस की धूम है बच्चों से लेकर बूढ़ों में देश भक्ति और देश प्रेम दिखाई दे रहा है सुबह से सभी जगहों पर देश प्रेम की गीत और तिरंगा फहराने की उत्सुकता देखी गई गांव से लेकर शहरों में जगह-जगह लोग ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दे रहे हैं। पूरे देश के साथ-साथ जनपद लखीमपुर-खीरी में भी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानो में हर घर तिरंगा के साथ साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।

Advertisements

इसी क्रम में महेवागंज कस्बे में स्थित “न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल” के संचालक डॉ अजहर ने समस्त स्टाफ समेत आन बान और शान से तिरंगा फहराया और मां भारती को याद किया और स्वतंत्रता के पीछे वीर जवानों के योगदान के बारे में बताया कि भारत को आजादी दिलाने के लिए हजारों वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था ऐसे वीर योद्धा की शहादत को आज के दिन याद करके युवा पीढ़ी को बताया जाता है कि आजादी पाने के लिए हमे कितना संघर्ष करना पड़ा है इसी के साथ निजी अस्पताल के संचालक डॉ अजहर ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और 78वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्टाफ के साथ देशभक्ति के गीत भी गाए इस मौके पर “न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल” में भर्ती मरीजों को मिठाईयां व फल बांटे।
इस मौके पर “न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल” के संचालक डॉ० अजहर,डा शिवम् मौर्य, डा. मंजू, मोहम्मद एडवोकेट इश्हाक, अंजु गौतम एवम् समस्त स्टाफ समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer