• Sat. Aug 30th, 2025

जन समस्या समाधान के लिए पांच सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का निर्णय।

ByTcs24 News

Aug 14, 2024
जन समस्या समाधान के लिए पांच सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का निर्णय।जनता की समस्याओं और चिंताओं के समाधान की मांग को लेकर 5 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

आत्मानंद सिंह – लखीसराय

शहर के नया बाजार पंजाबी मुहल्ला स्थित महामाया रेस्ट हाउस के सभागार में रविवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की बैठक योगेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पर्यवेक्षक के रूप में राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार शामिल हुए। बैठक में फैसला लिया गया कि आने वाले पांच सितंबर को जन समस्या को लेकर जिला समाहरणालय पर हजारों की संख्या में प्रदर्शन करना है। जिसका मुख्य मांग इस प्रकार है बिजली बिल स्मार्ट मीटर लगने के कारण लगातार लोगों को ज्यादा से ज्यादा भेज दिया जाता है, उसके बाद मैनेज के नाम पर उससे रुपए की उगाही किया जाता है नहीं तो बिजली काट दिया जाता है। जिला के प्रखंड के सभी अंचल में बिना पैसा लिए कोई दाखिल खारिज नहीं होता है। अगर कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसका रजिस्टर टू फाड़ कर उसको लगा निर्धारण करने के लिए भेज दिया जाता है, और उसे परेशान किया जाता है। जल, जीवन, हरियाली के नाम पर भूमिहीन परिवार को उजाड़ने का काम हो रहा है जो की मुख्य रूप से दलित और महादलित परिवार से आते हैं जो वर्षों से पोखर पर बसे हुए हैं, जबकि सरकार का घोषणा था कि पहले पांच डिसमिल जमीन दिया जाएगा। बाद में बेदखल किया जाएगा लेकिन सिर्फ बेदखल का काम हो रहा है। चुनाव में 94 लाख परिवार दो लाख देने का वादा किया गया था। लेकिन यह भी खोखला नारा तक साबित हुआ। सरकार से मांग करते हैं कि 94 लाख परिवार को जल्द से दो लाख दिया जाए।

Advertisements

सरकार बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ते देने की बात करता है लेकिन अभी तक बेरोजगार को कोई बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है। इसलिए बेरोजगार को 10 हजार प्रतिमाह दिया जाए या रोजगार का प्रबंध किया जाए। वृद्धा एवं विधवा पेंशन को तीन हजार प्रति माह किया जाए। रसोईया को राजकर्मी का दर्जा दिया जाए। मौके पर शंकर राम, अजीत कुमार यादव, मनोज मेहता एवं रोशन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer