• Sat. Aug 30th, 2025

जनपद पंचायत मेघनगर के लेखापाल कंठालिया का सेवानिवृत्त पर सचिवों एवं सम्मान जनों ने सम्मान किया गृह ग्राम रम्भापुर मे परिजनों ने ढोल-ढमाके के साथ किया अभिनंदन

ByTcs24News

Jul 2, 2024
जनपद पंचायत मेघनगर के लेखापाल कंठालिया का सेवानिवृत्त पर सचिवों एवं सम्मान जनों ने सम्मान किया गृह ग्राम रम्भापुर मे परिजनों ने ढोल-ढमाके के साथ किया अभिनंदनजनपद पंचायत मेघनगर के लेखाकार कंठालिया की सेवानिवृत्ति पर सचिवों और समुदाय के सदस्यों ने उनका सम्मान किया; रंभापुर में परिवार ने ढोल बजाकर जश्न मनाया।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

मेघनगर जनपद पंचायत मेघनगर में सेवारत लेखापाल सज्जनसिंह कंठालिया के सेवानिवृत्त के अवसर पर पंचायत सचिव संघ स्टाफ व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया मेघनगर जनपद सभागार में अभिनंदन कर शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया!

  • पत्रकारों एवं विधायक वीर सिंह भूरिया ने भी ने भी शिरकत की।
  • जनपद हाल में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों सरपंच सचिव व कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों ने भी सहभागिता की।

उपस्थित लोगों ने अपने स्नेहिल उद्बोधन में सज्जनसिंह कंठालिया के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके आत्मीय व्यवहार, सादगी, समय नियोजन के साथ सेवा समन्वय की वे सराहना करते हैं। आयोजित समारोह में जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुनिया, सीईओ अंतरसिंह डावर, वरिष्ठ सहायक ग्रेड हरिलाल झाड़, कमलसिंह नायक, सचिव संघ के मोतीसिंह नायक, लाखनसिंह चौहान, देवीसिंह दातला, किशोर नायक, हमीरसिंह असाड़ा, वाला पारगी आदि ने विचार व्यक्त किए। कंठालिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी सेवा की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि उनकी पहली सेवा स्वास्थ्य विभाग में थी, फिर कुछ समय बाद उन्होंने ग्रामीण विकास जिला कार्यालय में सहायक ग्रेड से अपना सफर शुरू किया। वे पदोन्नत होकर लेखाकार बन गए। उन्होंने राणापुर और मेघनगर जनपद में लंबा कार्यकाल पूरा किया। उन्हें जनप्रतिनिधियों, सरपंच, सचिवों, प्रशासन और अधिकारियों सभी जगह से अच्छा सहयोग और स्नेह मिला।

यह लेखापाल की पोस्ट काजल की कोठरी के समान भी कभी होती है सेवा तक इससे बेदाग निकलना ईश्वर का आशिर्वाद है!

Advertisements

कंठालिया ने कहा आज़ तक आरोप प्रत्यारोप तों ठीक एक भी डीई तक नहीं लगी यह ईश्वरीय आशीर्वाद सबका स्नेह सहयोगी कर्मचारियों का प्रेम पूर्वक व्यवहार से संपन्न। आपने मेघनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सरपंच सचिवों के सहयोग कहा जो अपने गृहक्षेत्र की जनपद में कार्य करने का अनुभव होता है वह बहुत अजीब सभी ने अपार स्नेह दिया।

एक दशक में दो जनपद अध्यक्ष विभिन्न दलों के साथ ताल-मेल मैती भाव सोहार्द सम रहा। सेवानिवृत्त पश्चात गृहग्राम रम्भापुर पहुंचने पर परिवार जनों व परिजनों ने तिलक लगाकर सम्मान स्वागत किया।

यह पत्रकार रहे उपस्थित राजेंद्र सोनगरा, रहीम शेरानी, लखन देवाणा, फारुक शेरानी, निशार पठान।

मेघनगर विकासखंड के ग्राम रम्भापुर बाजार से राममंदिर तक ढ़ोल घमाकों बैंड-बाजे के साथ जुलूस के रूप में कंठालिया दम्पति राम मंदिर पहुंचे भगवान के दरबार में मत्था टेक भविष्य में श्रेष्ठ कार्य करने समाज हित व आध्यात्मिक क्षेत्र में शेष जीवन की आकांक्षा हेतु भगवान से आशिर्वाद की कामना की। देर रात्रि रम्भापुर में परिजनों व परिचितों गणमान्य जनों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी रहा हजारों स्नेहीजनों के मध्य सहभोग एवं भोज भी संपन्न हुआ!

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer