• Sat. Aug 30th, 2025

चोरी हुई मोटरसाईकल। एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

ByTcs24News

May 29, 2024
चोरी हुई मोटरसाईकल। एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी हुई मोटरसाईकल को 24 घंटे के अंदर जप्त की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण :-

गुलशन परुथी | उज्जैन | दिनांक 27.05.2024 को फरियादी पंकज पिता स्व. विष्णुगोपाल बैरागी ने थाना कोतवाली पर आकर अज्ञात द्वारा क्षीर सागर कलाली के सामने से मोटरसाईकल क्र.MP-09-XA-5086 को चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 90/2024 धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास करने पर आते – जाते वाहनों की चैकिंग के दौरान उक्त आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली, जिस पर आरोपी धर्मेंद्र पिता हरचंद्र पाटीदार निवासी ग्राम लिम्बोदा को पकड़ा गया व उसके कब्जे से चोरी गई मोटरसाईकल क्र. MP-09-XA -5086 किमती 80000/- व थाना कोतवाली के अन्य अपराध क्रमांक 80/24 धारा 379 भादवि में पूछताछ करते आरोपी धर्मेंद्र ने उक्त अपराध का चोरी गया मश्रुका मोटरसाईकल क्र MP -30-ME- 7659 कीमत करीब 50000/- रूपए सिविल अस्पताल उज्जैन के परिसर से चोरी करना बताया व अस्पताल परिसर में ही छुपाकर रखना बताया गया उक्त वाहन को अस्पताल परिसर से जप्त किया गया।

जप्त मश्रुका :-

मोटरसाईकल क्र. MP-09-XA -5086 किमती 80000/- रूपए एवं मोटरसाईकल क्र MP -30-ME- 7659 कीमत करीब 50000/- रूपए इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल 130000/- रूपए का मश्रुका जप्त किया गया।

सराहनीय भूमिका :-

कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी, उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह चौधरी, उपनिरीक्षक राहुल चौहान, प्रआर 362 रविंद्र कासदे, प्रआर 728 नवीन सिंह, आर 1198 वीरेंद्र सिंह एवं आर 1409 मनीष कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer