• Sat. Aug 30th, 2025

चोरी कुल मश्रुका लगभग 30,000 रू का आरोपी से जप्त।

ByTcs24News

May 29, 2024
चोरी कुल मश्रुका लगभग 30,000 रू का आरोपी से जप्त।

थाना बिरलाग्राम पुलिस ने किया चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार।

आदतन आरोपी पर कई धाराओं में दर्जनों अपराध दर्ज ।

गुलशन परुथी | उज्जैन | पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के त्वरित निकाल कर माल मश्रुका की बरामदगी हेतु अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण (पूर्व) श्री नितेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग नागदा श्री बृजेश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में थाना बिरलाग्राम पुलिस को क्ग्रासिम फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा कर माल मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनाकं 28.05.24 को फरियादी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्रेसिम इंडस्ट्रील लिमिटेड स्टेपल फ़ाइबर डिवीज़न उद्योग के सालवेंट-02 प्लांट एरिया में से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉपर की केवल काटी गई हैं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर पूछताछ की गई, वहाँ कार्यरत श्रमिकों द्वारा बताया कि अज्ञात चोर बोरी में समान भरकर उद्योग के सोल्वेन्ट प्लांट से टो -वेस्ट एरिया लार्निग सेंटर की ओर भाग गया है, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर स्थान की तलाशी ली उक्त आरोपी कमरे में छिपा बैठा भागने की फ़िराक में था जिसे मौके से गिरफ्तार कर थाना विरलाग्राम में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 139/24 धारा 454, 380 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

जप्त व बरामद मश्रुका :-

कापर की प्लेट, कापर केबल, एस.एस. पाइप के कटे टुकड़े, व एक ग्राइंडर कटिंग मशीन, कुल माल मश्रुका किमती करीब 30,000/- रुपये का बरामद।

आरोपी का विवरण :-

महेन्द्र पिता नाथु सिंह राठौर उम्र 55 साल निवासी अशोक कॉलोनी थाना बिरलाग्राम नागदा जिला उज्जैन पर थाना बिरलाग्राम पर 454, 380, 109, 457 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट, व 110,151,107,116(3) जा.फ़ौ. जैसी धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध है।

मुख्य भुमिका – थाना प्रभारी डी.बी.एस. तोमर, उनि संजय माथुर, प्र.आर. घनश्याम, विजय, प्रद्युमन की मुख्य भुमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer