• Sat. Aug 30th, 2025

ग्वालियर पुलिस का ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान

ByTcs24 News

Jul 12, 2024
ग्वालियर पुलिस का ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियानग्वालियर पुलिस ने पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए माताओं के सम्मान में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान शुरू किया है।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर दिनांक 11.07.2024

ग्वालियर जिले में पुलिस थानों, चौकी, पुलिस लाइन तथा कार्यालय परिसरों में परिवार के साथ लगभग 2000 पौधों का रोपण किया गया

🔴 पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन तथा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने पुलिस लाइन में पौधारोपण किया।
🔴 उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज ने एसएएफ ग्राउण्ड स्थित कार्यालय परिसर में ऑफिस स्टॉफ के साथ किया पौधारोपण।
🔴 पौधरोपण अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं तथा ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर सैकड़ों पौधे रौंपे।

Advertisements

पर्यावरण संरक्षण के लिए संपूर्ण देश में चल रहे जा रहे ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत आज 11 जुलाई 2024 को प्रातः 11 बजे ग्वालियर जिले के समस्त थानों, चौकी परिसर, पुलिस लाईन तथा कार्यालयों में बड़े पैमाने पर लगभग 2000 पौधों का रोपण किया गया। पुलिस लाईन, ग्वालियर में आयोजित पौधारोपण के मुख्य कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिजनोें के साथ पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा, प्रभारी सीएसपी ग्वालियर श्रीमती किरण अहिवार, डीएसपी(यातायात) श्री अजीत सिंह चौहान, डीएसपी रेडियो श्री राजकुमार कुशवाह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण एवं उनके परिजन व बच्चे उपस्थित रहें। आज प्रातः उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेज श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु(भापुसे) द्वारा एसएएफ ग्राउण्ड कम्पू स्थित कार्यालय परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण कर वृहद कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इसके उपरान्त कार्यालय में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा 50 फलदार एवं छायादार 10 से 12 फीट ऊंचाई के पौधों का रोपण किया गया और उक्त पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड भी लगाए गये हैं और कर्मचारियों को प्रतिदिन लगाये गये पौधों की देखभाल करने के निर्देश दिये।

पुलिस लाईन ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन तथा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों व उनके परिजनोें द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया और उन्हे ट्री-गार्ड लगाकर सुरक्षित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पर्यावरण की रक्षा, मां के प्रति कृतज्ञता जताते हुए अपने परिजन के साथ पौधारोपण कर उनकी बच्चे की तरह देखभाल करें क्योंकि हमारा दायित्व है कि हम मां की याद में लगाए गए पौधे की रक्षा करें। पौधारोपण के उपरान्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सेल्फी लेकर वायुदूत(अंकुर) एप पर फोटो अपलोड किये गये।

आज 11 जुलाई 2024 को प्रातः ग्वालियर जिले के समस्त थानों, चौकी, पुलिस लाइन, कार्यालय परिसरों में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधोरोपण अभियान के तहत सैकड़ों पौधे रौंपे गये। जिसमें नीम, पीपल, बरगद, शीशम, अशोक, आम, जामुन, अमलतास, आंवला, इमली, कचनार, गुलमोहर, चम्पा, पलास, पाखर आदि के पौधों का रोपण किया गया। उटीला थाना परिसर में एसडीओपी बेहट संतोष पटेल द्वारा पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर गांव की उपस्थित महिलाओं द्वारा वृक्ष के महत्व को दर्शाते हुए गीत गाये और पुलिस के साथ पौधारोपण भी किया गया।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer