• Sat. Aug 30th, 2025

ग्वालियर के सचिन ने दुनियाभर में बिखेरा आर्म्स रेसलिंग का जलवा 20 लाख से ज्यादा लोग सचिन के सब्सक्राइबर्स।

ByTcs24 News

Aug 8, 2024
ग्वालियर के सचिन ने दुनियाभर में बिखेरा आर्म्स रेसलिंग का जलवा 20 लाख से ज्यादा लोग सचिन के सब्सक्राइबर्स।ग्वालियर के सचिन ने अपनी आर्म रेसलिंग स्किल्स से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उनकी यात्रा के बारे में और जानें।

पवन परुथी – ग्वालियर

देश-दुनिया में आर्म्स रेसलिंग का जलवा बिखेर रहे एशियन चैम्पियन सचिन गोयल ने सोशल मीडिया पर भी अपनी खास पहचान बनाई है। शुक्रवार को सचिन की चैनल पर 20 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़ने पर ‘ग्वालियर आर्म्स रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पाण्डेय जी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें, सचिन गोयल ने ईरान, इराक़ दुबई, उज्बेकिस्तान में एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता हैं। इस खिताब को पाने वाले वे मध्य प्रदेश के पहले और अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने य़ह कारनामा कर दिखाया। सचिन की लोकप्रियता का आलम यह है कि भारत के अलावा दुनिया के कई देशों के खिलाड़ियों के लिए वे प्रेरणास्रोत बन गए हैं। अकेले पाकिस्तान में उनके दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी इस उपलब्धि पर आईकॉम सेंटर पर सचिन का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

Advertisements

सचिन ने बताया कि आर्म्स रैसलिंग सीजन-2 के लिए विशेष तैयारी कर रहे हैं । आत्मविश्वास से भरे सचिन गोयल आने वाली प्रतियोगिता में देश को एक और पदक दिलाएंगे। सचिन के साथ आर्म्स रेसलिंग खिलाड़ी आदित्य तोमर, रितेश गोयल, शैलेंद्र सिंह, राज सोलंकी, आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer