• Sat. Aug 30th, 2025

ग्रामीण पत्रकारिता समिति की त्रिमासिक बैठक के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव

ByTcs24News

Feb 10, 2024
ग्रामीण पत्रकारिता समिति की त्रिमासिक बैठक के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव

जयपुर, राजस्थान (राजेश वर्मा) पत्रकार पुरण मल उदय बने भामाशाह, पत्रकार संगठन को दी खातेदारी जमीन दान अजमेर जिले के नसीराबाद उपखण्ड में शनिवार को बाला जी मंदिर प्रांगण में ग्रामीण पत्रकार समिति की त्रेमासिक बैठक का आयोजन कर कई महत्वपुर्ण प्रस्ताव लिए गए

संभागीय अध्यक्ष किशनअवतार पारीक ने बताया की शनिवार को बाला जी मंदिर में प्रांगण में नसीराबाद उपखण्ड के संरक्षक मुकेश वैष्णव की अध्यक्षता में त्रेमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जीपीएस से निष्क्रिय पत्रकारों का निष्कासन किया गया तथा पांच नए सदस्य योगेश, रवि प्रकाश, गोविन्द शर्मा, सुरेश व विमला वैष्णव को सदस्यता ग्रहण कराई गईं!

Advertisements

और बताया की इस बैठक के मौक़े पर लोहरवाड़ा के वरिष्ठ पत्रकार पुरण मल उदय ने भामाशाह बनकर रामपुरा रोड पर अपनी खातेदारी जमीन में से 50 बाई 50 एक प्लाट ग्रामीण पत्रकार समिति को कार्यालय उपयोग हेतु जमीन दान करने की घोषणा की इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्रामीण पत्रकार सदस्यों ने अजमेर जिला अध्यक्ष पुरण मल उदय के इस समर्पण व त्याग का सम्मान किया इस अवसर पर संभागीय सचिव राजेश वर्मा, केकड़ी जिला अध्यक्ष विजय पारासर, नसीराबाद उपखण्ड के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़, रतन लाल जांगिड़, कमलेश उदय, जितेंद्र उदय, तारा सिंह रावत, रघुनन्दन पारीक, भोमाराम व तेजमल जाट आदि उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer