• Sat. Aug 30th, 2025

गन्ना किसान ने पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करने का किया प्रयास

ByTcs24News

Dec 27, 2023

आत्मदाह के प्रयास के बाद मैगलगंज गन्ना समिति के सचिव ने किसानो को समझाया

Advertisements

मैगलगंज खीरी।कुंभी चीनी मिल के कल्लुआमोती सेंटर पर किसानों ने केंद्र प्रभारी पर गन्ना न तुले जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र पर ही किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। मौके पर पहुंचे चीनी मिल के अधिकारी संजीव शेरावत, से तू तू – मैं मैं होने के बाद एक किसान ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की।कुंभी चीनी मिल के कल्लुआमोती सेंटर पर किसानों का आरोप है कि उनका सर्वे अगेती प्रजाति में कर दिया गया है जबकि उनके पास सामान्य है। ऐसी स्थिति में केंद्र प्रभारी के द्वारा अगेती प्रजाति की पर्ची पर सामान्य गन्ने की तौल नहीं की जा रही है। ऐसी स्थिति में केंद्र प्रभारी के द्वारा अगेती गन्ने की पर्ची पर सामान्य गन्ने की तौल नहीं की जा रही है तथा किसानों ने केंद्र प्रभारी पर आरोप लगाया कि केंद्र पर गन्ना उतराई के नाम पर ₹50 से ₹100 की अवैध वसूली भी की जा रही है। जिसको लेकर गुस्साए किसानों ने केंद्र पर ही बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही चीनी मिल के रीजनल हेड नरपति सिंह मौके पर पहुंचे।और किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन एकाएक किसान व मिल कर्मचारियों के बीच हुई तू तू – मैं मैं से बात बढ़ गई और गन्ना तौलाने आए किसान निवेश त्रिवेदी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की जैसे-तैसे मौके पर मौजूद किसानों के द्वारा आत्मदाह का प्रयास कर रहे हैं निमेष को रोका गया सूचना पहुंचते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ किसान नेता श्याम शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। आत्मदाह के प्रयास के बाद मैगलगंज गन्ना समिति के सचिव अजीत प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा कर समस्या का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं फिलहाल मैगलगंज सचिव व ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक कुम्भी के बीच वार्ता चल रही है । समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी है किसानों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से किसान नेता श्यामू शुक्ला,जसवीर सिंह, निमेष त्रिवेदी, अमित बाजपेई,पीयूष अवस्थी, शिव प्रकाश मिश्रा, संत कुमार सिंह,आनंद सिंह, हरिओम मिश्रा, अशोक कुमार, हरि नाम मिश्रा, शेखर मिश्रा समेत तमाम किसान मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer