• Sat. Aug 30th, 2025

क्राईम ब्रांच एवं थाना माधौगंज पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता।

ByTcs24 News

Aug 13, 2024
क्राईम ब्रांच एवं थाना माधौगंज पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता।क्राइम ब्रांच ने माधोगंज पुलिस स्टेशन के सहयोग से एक और बड़ी सफलता हासिल की, जिससे क्षेत्र में कानून प्रवर्तन प्रयासों को और मजबूती मिली और सार्वजनिक सुरक्षा में वृद्धि हुई।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

  • अनीता गुप्ता हत्याकांड में शामिल एक और फरार 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।
  • आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से चलाई दो गोलियां।
  • जिससे पुलिस पार्टी बाल-बाल बची। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आरोपी गोली लगने से हुआ घायल, पुलिस ने आरोपी को उपचार हेतु ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर में कराया भर्ती।
  • आरोपी मयंक उर्फ मंकू भदौरिया की गिरफ्तारी पर आईजी ग्वालियर द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

29 जुलाई 2024 को थाना माधौगंज इलाके में दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने ट्रैवल्स संचालक की पत्नी अनीता गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर से थाना माधौगंज में अप0क्र0 301/24 धारा 103(1),309(6),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा घटना में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। दिनांक 02.08.2024 को क्राईम ब्रांच टीम द्वारा उक्त हत्याकांड के एक 20 हजार के इनामी बदमाश को शीतला माता तिराहे के आगे अण्डरब्रिज के पास मुठभेड़ में पकड़ लिया था तथा दूसरे आरोपी को थाना माधौगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में एक आरोपी मंयक उर्फ मंकू भदौरिया घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान को क्राईम ब्रांच व थाना माधौगंज पुलिस की टीमों को उक्त हत्या के फरार आरोपी मंयक उर्फ मंकू भदौरिया की पतारसी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध/सीएसपी लश्कर श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच श्री अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व माधौगंज पुलिस की संयुक्त टीमों को उक्त हत्या के फरार आरोपी मंयक उर्फ मंकू भदौरिया को पकड़ने हेतु लगाया गया।

आज दिनांक 08.08.2024 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा आकर सूचना दी कि अपराध सदर का इनामी आरोपी मयंक भदौरिया उर्फ मंकू तिघरा रोड पर मोटर सायकिल लिये देखा गया है जो मोतीझील से शंकरपुर तरफ अपनी मोटर सायकिल से आने वाला है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। क्राईम ब्रांच व थाना माधौगंज पुलिस की दो टीमे बनाकर इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनाक 08.08.2024 के 02.45 बजे करीब मोतीझील तरफ से मोटर सायकिल लाईट व आवाज सुनाई दी, पास आने पर मोटर साइकिल सवार को पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त मोटर साईकिल सवार ने मोटर सायकिल धीमी की और पुलिस फोर्स के पास आते ही एकदम तेजी से मोटर सायकिल चलाकर गाली देते हुये अपनी मोटर साईकिल कच्ची रोड पर उतारकर बरा गाँव की तरफ भागा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को पकड़ने के लिये उसका पीछा किया गया तो बदमाश ने अपनी मोटर साईकिल ईंट भट्टे की तरफ मोड़ दी जहाँ कीचड में वह मोटर साइकिल सहित रपटकर गिर गया और गाली देते हुये बोला मेरे पास आये तो गोली मार दूँगा। जब पुलिस टीम ने बदमाश से कहा कि तुम सामने आ जाओ तो उसने पुलिस पार्टी की ओर एक फायर जान से मारने की नीयत से किया जिसमें पुलिस पार्टी बाल-बाल बची।

पुलिस पार्टी द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण करने को कहा तो उसने चिल्लाकर कहा कि मैं आत्मसमर्पण नहीं करूँगा तुम लोग हट जाओ नहीं मैं जान से खत्म कर दूँगा। अंधेरे एवं झाडियों का लाभ उठाकर पुलिस टीम आगे बढ़ी तो बदमाश ने पुलिस पार्टी की तरफ एक और गोली चला दी तब आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा भी बदमाश की ओर फायर खोल दिया तो बदमाश ने चिल्लाकर कर कहा कि मुझे गोली लग गई है। तब पुलिस पार्टी ने फायर बंद कर दिया और कुछ समय बाद टार्च की रोशनी में देखा तो बदमाश जमीन पर घिसटकर आगे की और जानेे का प्रयास कर रहा था और उसका हथियार पीछे की ओर पड़ा था।

Advertisements

पुलिस पार्टी द्वारा बदमाश को पकड लिया और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मयंक भदौरिया उर्फ मंकू पुत्र सुरेन्द्र सिह उम्र 22 साल नि. ग्राम रूदमुली थाना बाहा जिला आगरा उ.प्र. हाल काल्पी विज कालोनी थाना गोले का मंदिर का होना बताया। पुलिस पार्टी द्वारा मौके से एक 32 बोर पिस्टल मय दो खोखे एवं एक जिंदा राउण्ड व मोटर साइकिल हीरो होण्डा जप्त किया गया। बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से दो फायर किये पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कुल 04 फायर किये। पुलिस द्वारा बांये पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश मयंक भदौरिया को जे.ए.एच. ट्रामा सेंटर ग्वालियर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। थाना पुरानी छावनी में उक्त आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 334/24 धारा 109(1) बीएनएस, 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा इनामी आरोपी को पकड़ने वाली टीम को बधाई दी।

गिरफ्तार आरोपी:- मयंक भदौरिया उर्फ मंकू पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 22 साल नि. ग्राम रूदनुली थाना बाहा जिला आगरा उ.प्र. हाल काल्पी ब्रिज कालोनी थाना गोले का मंदिर जिला ग्वालियर।

जप्त हथियार:- 32 बोर पिस्टल मय दो खोखे एवं एक जिंदा राउण्ड, मोटर साइकिल हीरो होण्डा।


सराहनीय भूमिका:-
थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा, क्राईम ब्रांच टीम- उनि. राजीव सोलंकी, प्र.आर. अजय शर्मा, आर. जितेन्द्र तिवारी, प्रआर. सतेन्द्र कुशवाह, आर. अरुण पवैया, आर. रामवीर सगर, आर. बिजेंद्र चौहान माधौगंज टीम- प्र.आर. जितेंद्र सिकरवार, आर. केशव कुमार, आर. जितेंद्र तुरेले, आर. मुकेश शर्मा, आर. संतोष कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer