• Sat. Aug 30th, 2025

शिकायतकर्ताओं को नही होना पड़ेगा परेशान।

ByTcs24News

May 26, 2024
शिकायतकर्ताओं को नही होना पड़ेगा परेशान।

शिकायतकर्ताओं को नही होना पड़ेगा परेशान, निकटतम थाने में होगा साइबर शिकायतों का समाधान |

इंदौर पुलिस के नगरीय जोन-1 के समस्त थानों में सायबर डेस्क प्रारंभ ।

साइबर अपराधियों के होसलों को पस्त करने के लिए सायबर डेस्क का किया गया गठन |

वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा व्याख्यान देकर किया थानों के नोडल अधिकारीयों को साइबर सम्बन्धी प्रशिक्षण देकर किया प्रशिक्षित ।

गुलशन परुथी | इंदौर | शहर में साइबर अपराधों की बढ़ती संख्या एक चिंता का विषय है। ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैंकिंग जालसाजी, सोशल मीडिया पर आपतिजनक तस्वीर एवं चलचित्र वायरल करना और डेटा चोरी जैसे अपराध दिनों दिन बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही फर्जी वेबसाइटों की वजह से लोगों का धन हानि और निजी जानकारी आये दिन सार्वजनिक रूप से साइबर अपराधियों द्वारा वायरल करने जैसी घटना शामिल है।

इंदौर नगरीय क्षेत्र में साइबर अपराधों की बढती संख्या एवं सायबर अपराधों की रोकथाम व आम जनमानस को साइबर सम्बन्धी अपराधों के कारण होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा आवेदकों की पीढ़ा को समझते हुए निर्देश दिए गए थे कि सायबर अपराध से पीड़ित आवेदकों को इधर-उधर भटकना न पड़े तथा शिकायत पर त्वरित कानूनी कार्यवाही की जावे। उक्त निर्देशों के पालन में श्री विनोद कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त जोन-01 द्वारा जोन-01 के समस्त थानों में सायबर नोडल अधिकारी नियुक्त कर साइबर डेस्क प्रारंभ कर श्री आलोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर को साइबर नोडल अधिकारीयों व सहायक साइबर नोडल अधिकारीयों के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु निर्देश दिए गए थे। जिसके पालन में श्री आलोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर द्वारा जोन-01 के समस्त थानों में सायबर नोडल अधिकारीयों को Cyber Crime Investigation, social media, CDR, IPDR & NCR portal विषय व्याख्यान देकर प्रशिक्षित किया गया ।

शिकायतकर्ता थानों पर समस्त प्रकार की सायबर अपराध संबंधी शिकायत जैसे आनलाईन, KYC, MATRIMONIAL, धोखाधडी, ओटीपी से संबंधित धोखाधड़ी सोशल मिडिया से संबंधित एवं अन्य किसी प्रकार की सायबर संबंधी धोखाधड़ी होने पर थाने की सायबर हेल्प डेस्क में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। साइबर शिकायतो को थाने पर पदस्थ साइबर नोडल अधिकारी प्राप्त कर, NCRP Portal पर रिपोर्ट कर अग्रिम कार्यवाही करेंगे, जिससे कि थानों पर आने वाले शिकायतकर्ताओं को तत्काल सहायत प्रदाय की जा सके।

सायबर डेस्क द्वारा सायबर हेल्प लाईन 1930 एवं नेशनल सायबर काईम रिपोर्ट पोर्टल https:// cybercrime.gov.in/ पर शिकयत दर्ज कराई जायेगी जिससे आवेदकों की शिकायत का निराकरण त्वरित हो सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साइबर नोडल अधिकारीयों व सहायक साइबर नोडल अधिकारीयों को पुलिस उपायुक्त जोन-01, श्री विनोद कुमार मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 01 श्री आलोक कुमार शर्मा, द्वारा प्रमाण-पत्र देकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सफलतापूर्वक साइबर डेस्क संचालित करने हेतु निर्देश दिए ।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer