• Sat. Aug 30th, 2025

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गुना के टेकरी धाम पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया।

ByTcs24 News

Aug 14, 2024
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गुना के टेकरी धाम पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गुना में टेकरी धाम का दौरा किया, जो उनके राजनीतिक सफर में एक महत्वपूर्ण क्षण था

गुलशन परुथी – ग्वालियर

  • विधवध पूजा कर लिया टेकरी हनुमान का आशीर्वाद।
  • बता दें की अपने लोक सभा चुनाव के नामांकन के दिन भी सिंधिया ने सुबह सुबह की थी टेकरी धाम में पूजा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र गुना आए है। कल शिवपुरी में प्रवास के बाद वह रात में गुना पहुंचे। आज सुबह गुना में सर्किट हाउस ने उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ जनसंपर्क किया और उसके बाद टेकरी सरकार धाम में दर्शन करने पहुंचे।

Advertisements

बता दें कि सिंधिया अपने लोक सभा चुनाव के नामांकन के दिन भी सुबह टेकरी सरकार में दर्शन करने गए थे। आज भी उन्होंने सुबह सुबह टेकरी सरकार पहुंच करीब 1 घंटे पूजा अर्चना की और क्षेत्र के नागरिकों के विकास के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer