• Sat. Aug 30th, 2025

ऑनलाइन गेमों के जरिए बच्चों का भविष्य बिगड़ने की विदेशी ताकते कर रही है साजिश – पम्मा व रोज़ी वरमानी

ByTcs24News

Jun 26, 2024
ऑनलाइन गेमों के जरिए बच्चों का भविष्य बिगड़ने की विदेशी ताकते कर रही है साजिश – पम्मा व रोज़ी वरमानीपम्मा और रोज़ी वर्मानी का दावा है कि विदेशी ताकतें ऑनलाइन गेम के माध्यम से बच्चों का भविष्य बर्बाद करने की साजिश कर रही हैं।

महेश ढौंडियाल | दिल्ली |

मल्टी एजुकेशन पॉइंट का वार्षिक समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया

Advertisements

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में मल्टी एजुकेशन पॉइंट का वार्षिक समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रोज़ी वरमानी तथा कुमारी दीपाली वरमानी ने मिलकर किया । मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष व एंग्री मैन सरदार परमजीत सिंह पम्मा ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति तथा इंटरनेट गेम्स से दूर रहने की सलाह दी । पम्मा ने विद्यार्थियों को अपने हाथ से अवार्ड तथा सर्टिफ़िकेट्स देकर पुरस्कृत किया । इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि गण श्रीमती अचला मनोचा, अंजू शर्मा, रशमीत कौर बिंद्रा, सुनीता अरोड़ा, आफ़रीन, सपना राज, सुमन तोमर, ज्योति शर्मा, उषा अरोड़ा, मोहिनी सचदेवा, तजिन्दर सिंह सोढ़ी तथा अन्य कई संस्थाओ से आये हुए साथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व रोज़ी वरमानी ने कहा बड़े दुख की बात है जो मोबाइल सुविधा के लिए आया था वही आज बच्चों के लिए खतरनाक बनता जा रहा है क्योंकि बच्चे मोबाइल में ऑनलाइन गेम में खेलने के कारण ना ही अन्य गतिविधियां कर पा रहे हैं और ना ही पढ़ पा रहे हैं। कई बच्चे तो ऑनलाइन गमों के कारण आपराधिक घटनाएं भी कर चुके हैं।
पम्मा ने कहा आने वाले समय में इन गमों के कारण बच्चे ना तो खिलाड़ी बन पाएंगे ना व्यापारी बन पाएंगे ना कलाकार बन पाएंगे ना किसी प्रकार की गतिविधियां कर पाएंगे। यह एक ऐसा नशा है जो बच्चों को डिप्रेशन की ओर ले जा रहा है। यह विदेशी ताकतों की साजिश है जो हमारे बच्चों का भविष्य बिगाड़ कर हमें फिर से गुलाम बनाना चाहती हैं।
इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कल्चर कार्यक्रम करके लोगों का मन मोह लिया और भांगड़ा और गिद्दे ने तो सबको नाचे पर मजबूर कर दिया।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer