• Sat. Aug 30th, 2025

एसपी ग्वालियर ने ली जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक।

ByTcs24News

Jul 22, 2024
एसपी ग्वालियर ने ली जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक।एसपी ग्वालियर ने जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध की प्रवृत्ति, रणनीति और सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक व्यापक अपराध समीक्षा बैठक की।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

महिला तथा एससी/एसटी के अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर समयसीमा में निकाल किया जाए: एसपी ग्वालियर।

  • अवैध शराब, मादक पदार्थ तथा जुआ-सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे।
  • लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी प्रयास किये जायें।
  • गुम बालक-बालिकाओं की पतारसी हेतु अभियान चलाकर उनकी दस्तयावी के प्रयास किये जायें।

आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की लंबित गंभीर अपराधों एवं महिला संबंधी तथा एससी/एसटी के लंबित अपराधों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने महिला संबंधी एवं एससी/एसटी के पेण्डिंग अपराधों का समयसीमा में निराकरण करने की हिदायत दी और उक्त प्रकरण में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि अपराध दर्ज होने के साथ ही उसके निकाल पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए और कोशिश होनी चाहिए कि लंबित अपराध का समयसीमा में निकाल कर न्यायालय में चालान पेश किया जाए। अपराध समीक्षा बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल सहित समस्त सीएसपी एवं एसडीओपी गण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि अनावश्यक रूप से लंबित महिला संबंधी एवं एससी/एसटी के अपराधों का निकाल न कर पाने वाले विवेचकों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

Advertisements

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की समीक्षा के दौरान महिला संबंधी एवं एससी/एसटी के लंबित प्रकरणों के समयसीमा में निकाल न होने पर असंतोष जाहिर करते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों को महिला एवं एससी/एसटी के प्रकरणों तथा उनके राहत प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण कर चालान पेश करने के भी निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि अवैध शराब, मादक पदार्थ तथा जुआ-सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपने अधीनस्थ थानों में पेंडिंग अपराधों की नियमित समीक्षा कर उनके शीघ्र निराकरण के प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला संबंधी तथा अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी प्रयास किये जाएं।

इसके अलावा उनके द्वारा उपस्थित अधिकारियों को गुम बालक-बालिकाओं की तलाश हेतु भी अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने यातायात पुलिस के साथ थाना पुलिस को भी शहर में विभिन्न स्थानों पर ब्लैक फिल्म लगे वाहन, अनाधिकृत हूटर, मॉडिफाइड साइलेंसर तथा अमानक नम्बर प्लेट तथा ड्रग एण्ड ड्राइव के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि वाहनों की प्रभावी चेकिंग की जाए।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer