• Sat. Aug 30th, 2025

इस्लामिक स्कॉलर अमान मियां बरकाती 4 दिनी दौरे पर इंदौर पधारे।

ByTcs24News

May 21, 2024
इस्लामिक स्कॉलर अमान मियां बरकाती 4 दिनी दौरे पर इंदौर पधारे।

ताहिर कमाल सिद्दिकी | इंदौर। हुज़ूर ताजुल मशाईख़ सरकार अमीन-ए-मिल्लत हज़रत अमान मियां बरकाती साहब सोमवार शाम विमान द्वारा मारहेरा शरीफ अलीगढ़ से 4 दिनी दौरे पर इंदौर पधारे। इंदौर एयरपोर्ट पर समाजजनों ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। वे मारहरा शरीफ़ स्थित खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशीन भी हैं। संस्था बरकाती के नदीम जागीरदार बरकाती ने बताया धार्मिक स्कॉलर हज़रत अमान मियां बरकाती साहब इंदौर में विभिन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। खजराना स्थित हज़रत नाहरशाह वली दरगाह पर 23 मई को फैजाने मारेहरा कांफ्रेंस में बतौर ख़ास मेहमान शिरकत करेंगे।

मुबारकपुर आजमगढ़ यूपी से जामिया अशरफिया के शैखुल हदीस मुफ़्ती निज़ामउद्दीन मिस्बाही भी मुखातिब होंगे। अलीगढ़ के सलमान रज़ा क़ादरी साहब की खास तकरीर होगी। शहर काजी इशरत अली साहब भी शिरकत करेंगे। मुफ़्ती-ए-,मालवा मौलाना नूरुल हक़ नूरी साहब कांफ्रेंस की सदारत फरमाएंगे।
संस्था बरकाती के साबिर बरकाती,नदीम जागीरदार बरकाती, इदरीस बरकाती, क़ासिम बरकाती, सय्यद शेर अली बरकाती, नौशाद बरकाती, रईस बरकाती, हशमत नूरानी ने मुस्लिम समाज से कांफ्रेंस में ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शिरकत करने की अपील की |

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer