• Sat. Aug 30th, 2025

आदिम जाति सहकारी संस्था मर्यादित के अध्यक्ष की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर संचालक मंडल ने दिया त्याग पत्र, लगाए गंभीर आरोप ।

ByTcs24News

Jun 25, 2024
आदिम जाति सहकारी संस्था मर्यादित के अध्यक्ष की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर संचालक मंडल ने दिया त्याग पत्र, लगाए गंभीर आरोप ।आदिवासी जाति सहकारी संस्था लिमिटेड के बोर्ड ने अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है।

ब्यूरो चीफ अली असगर बोहरा | मेघनगर ।

आदिम जाति सहकारी संस्था मर्यादित नौगांवा तहसील मेघनगर के अध्यक्ष मोहन गणावा के मनमानी के चलते संस्था के आठ संचालकों ने अपना त्याग पत्र सहकारिता उपायुक्त झाबुआ के सुपूर्द कर दिया। संचालक शंकरसिंह राठौर, जवाहरलाल मोहनलाल बारिया, श्रीमती सविता विक्की डोडियार, गेमलसिंह दोला वाघेला, टीनूसिंह परमार, काना बारिया, श्रीमती सबुड़ी मुकेश कटारा, रामसिंह डामोर ने दिए गए अपने त्याग पत्र में आरोप लगाया कि संस्था के अध्यक्ष मोहन गणावा की कार्यप्रणाली व मनमाने रवैये से परेशान हैं। संस्था अध्यक्ष किसी भी संचालक के सुनते ही नहीं है वे जो भी निर्णय होते हैं स्वयं लेते हैं कोई बैठक भी करते हैं।

Advertisements

संचालकगण अपनी लगातार उपेक्षा से क्षुब्ध होने के बाद उन्होंने अपना त्याग पत्र दे दिया। संस्था अध्यक्ष गणावा संचालकों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया रखते हैं तथा संस्था के भीतर जो भी निर्णय होता है वह स्वयं लेते हैं तथा किसी भी संचालक के साथ उनका व्यवहार मधुर नहीं है ।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer